कहानी : बेवफा पत्नी | bewafai ki kahani

 कहानी : बेवफा पत्नी | bewafai ki kahani


एक बहुत ही बुजुर्ग दंपत्ति अपनी शादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए शानदार डिनर कर रहे थे।


कहानी : बेवफा पत्नी | bewafai ki kahani


 बूढ़ा आगे झुक गया और अपनी पत्नी से धीरे से कहता है;


 "प्रिय,मेरे मन में कुछ ऐसा है जो में तुमसे पूछना चाहता हूं।


 इस बातने मुझे हमेशा परेशान किया है कि हमारा दसवां बच्चा कभी भी हमारे बाकी बच्चों की तरह नहीं दिखता है।


  मैं तुमको इस बात से आश्वत करना चाहता हूं कि ये 75 वर्ष मेरे लिए अब तक के सबसे शानदार अनुभव रहे हैं, और तुम्हारा सच्चाई भरा कोई भी जवाब से अब कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है इसलिए मै चाहूंगा तुम मुझे सब खुछ सच बता दो।


 मै अब तक तो नहीं जानता हूं लेकिन मुझे पता होना चाहिए, क्या उसका कोई दूसरा पिता था?"


 पत्नी ने अपना सिर झुका लिया, वो अपने पति की आंखो में आंखे नहीं मिला पा रही थीं, वह एक पल के लिए रुकी और फिर कबूल कर लीया।


 "हाँ।  उसने किया।"


 बूढ़ा अंदर से काफी हिल गया था, उसकी पत्नी जो स्वीकार कर रही थी उसकी वास्तविकता ने उसे अपेक्षा से अधिक ठेस पहोचाई थी।


 आंखों में आंसू लिए वह पूछता है;


 "कौन?  वह कौन था?  उसका बच्चे का पिता कौन था?"


 फिर से बुढ़िया ने अपना सिर झुका लिया, पहले कुछ नहीं कहा और उसने अपने पति को सच बताने का साहस जुटाने की कोशिश की।


 फिर, अंत में, वह कहती है, "तुम।"


ये सुनकर बूढ़े के चेहरे पर पहले मुस्कान आई और थोड़ी ही देर में गुस्सा!


Read more Hindi kahaniyan...

कहानी : सुखी मछुआरा

पति पत्नी की मजेदार कहानियां

नई कहानियां


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने