कहानी : किसान का अनुभव
एक खेत में मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू था। 3 इंजीनियर 1 टेढ़े पाइप में तार डालने की कोशिश पिछले कई दिनों से कर रहे थे लेकिन वह इस काम को कर ही नहीं पा रहे थे।
पड़ोस के खेत में एक किसान यह सब कई दिनों से ऑब्जर्व कर रहा था। उससे रहा नहीं गया वह उन इंजिनियर्स के पास पहुंचा और उनसे बोला अगर आपको बुरा ना लगे तो क्या मैं इस पाइप में तार डालने में आपकी मदद कर सकता हूं?
मैले पुराने कपड़े पहने किसान को देख इंजिनियर्स हसने लगे।इंजिनियर्स बोले अच्छा अब तुम हमे इंजीनियरिंग सीखोगे,हम जो इतने साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद भी इस काम को नहीं कर पा रहे है तुम्हे लगता है तुम कर लोगे? चलो तुम भी कोशिश करके देख लो।
किसान अपने खेत गया वहां से एक चूहा पकड़ कर ले आए उसने चूहे के दुम पर वह तार बांध दिया और पाइप में छोड़ दिया चूहा पाइप के एक तरफ से घुसकर दूसरी तरफ से निकला साथ में वह तार भी निकल आया।
दोस्तों छोटी सी ये कहानी इस बात को साबित करती है कि हमेशा किताबी ज्ञान नहीं अनुभव ही काम आते हैं।
कहनी का वीडियो