सच्ची दौलत : हिंदी कहानी | New hindi kahani

सच्ची दौलत : हिंदी कहानी | New hindi kahani 


 दोस्तों ये कहानी सभी को अच्छी लगेगी लेकिन ये कहानी इन लोगो की सोच बदल देगी जो पैसे कमाने के लिए अपनी मातृभूमि छोड़ कर कही और जाने का विचार रखते है। मैं आपसे ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि ये कहानी हो अपने आप बहुत कुछ बया कर देगी। तो चलिए पढ़ते है कहानी...


Pravin kate



कई साल पहले मैं अपनी बेटी के साथ काम और ज्यादा पैसे कमाने की लालच में कनाडा चला गया था, मेरा बाकी परिवार यहां भारत में बॉम्बे में था। कुछ समय तक मैंने सोचाता कि मेरे पास सब कुछ है - मैं बहुत पैसा कमा रहा था, मेरी जीवनशैली बहुत अच्छी थी और मुझे मिलनेवाले सभी अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ मैं उठा रहा था।


 लेकिन जैसे जैसे समय बिता, समय के साथ मैंने कमाए उन ढेर सारे पैसो का कोई महत्व नहीं रह गया ! मुझे प्रमोशंस तो मिल रहे थे उससे जो खुशी मिलनी चाहिए वो नही क्योंकि उसका जश्न मनाने वाला मेरे पास कोई नहीं था - मेरा परिवार मेरे साथ नहीं था।


 अपने करियर के चरम पर, मैं सब कुछ छोड़कर घर वापस आ गया! मेने निर्णय लिया की अपने परिवार के पास वापस जाऊंगा - और यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा निर्णय रहा है।


 अपने प्रियजनों के साथ दाल-चावल खाने की खुशी और संतुष्टि दुनिया के किसी भी 7 स्टार रेस्तरां को हरा देगी - मेरा ये दावा है क्योंकि मैंने उन दोनों का अनुभव किया है।  


तो आज मैं सेवानिवृत्त हूँ, अपनी शाम की सैर के लिए बाहर जाता हूँ और जल्दी से घर पहुँचने की जल्दी में रहता हूँ ताकि मैं अपनी पोती के सोने से पहले उसके साथ कुछ समय बिता सकूँ!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने