New Hindi Story
दोस्तों आज की कहानी विश्वास की विश्वास यानी भरोसा हां यह सच है कि आजकल के लोग ज्यादा भरोसे के काबिल नहीं है मगर बिना भरोसे के बिना विश्वास के हमारी जिंदगी जैसी होनी चाहिए वैसे नहीं रहते बहुत मुश्किल हो जाती है शक करना चाहिए मगर हमेशा नही
एक शहर में दो बुजुर्ग पति पत्नी रहते थे उनका और कोई नहीं था जो उनकी देखरेख कर सके इसलिए वह अकेले ही रहते थे मगर ज्यादा उम्र हो जाने के कारण अब उनको अपने दिनचर्या में बहुत मुश्किलें होने लगी थी.
पति पत्नी चाहते थे कि वह अपनी हेल्प करने के लिए कोई नौकर रख ले. मगर पति जो था बहुत शक्की था उसे किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं होता था इसलिए वह नौकर को रखने में थोड़ा हिचकीचाह रहा था मगर पत्नी के बहुत समझाने के बाद उसने नौकर की तलाश शुरू कर दी जिस पर भरोसा कर सके.
कई लोगों से बात की कई लोगों का इंटरव्यू लिया मगर मगर बूढ़े को कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो उसके मन के मुताबिक भरोसे के लायक हो. कई दिन बीतने के बाद कुछ लोगों के कहने से एक नौजवान लड़के को उन्होंने नौकरी पर रख लिया लोगों का कहना था कि यह लड़का बहुत ही ईमानदार है और आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
मगर जैसा बूढ़े आदमी का स्वभाव था उसको कहां उस पर इतनी जल्दी भरोसा बैठने वाला था वह इस बात को लेकर हमेशा चिंतित रहता था. बहुत सोचने के बाद पूरे को एक आईडिया आया और उसने उस लड़के को आजमाने की सोची.
1 दिन बूढ़े आदमी ने अपने जेब से सौ की नोट गिरा दी जानबूझकर और थोड़ी दूर जाकर छुप कर देखने लगा कि वह लड़का क्या करता है?
लड़के ने जब देखा कि घर में ₹100 की नोट गिरी हुई है तो उसने उसको तुरंत उठाया और उस बूढ़े आदमी को देते हुए बोला कि मालिक के आपके पैसे यहां पर गिर गए हैं आप ठीक से रख लीजिए. यह देख कर बूढ़े व्यक्ति को लगा कि अरे यह लड़का तो सचमुच ईमानदार लगता है. पर उस बूढ़े का शक करने वाला नेचर अब भी पूरी तरह इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था तो उसने दुबारा यही तरीका अपनाने का सोचा और इस बार उसने जेब से 2000 की नोट की राई और साइड जाकर छुप कर देखने लगा. इस बार वह लड़का देख रहा था कि बूढ़ा आदमी कैसे जानबूझकर जेब से पैसे गिरा रहा था उसको यह समझने में देर नहीं लगी कि पहली बार भी यही हुआ होगा.
वह लड़का सोचने लगा कि वह इतनी ईमानदारी से इनके यहां काम करता है यह लोग बदले में उस पर थोड़ा सा भरोसा भी नहीं करते यह सोचकर उस लड़के को गुस्सा आया उसने वह 2000 की नोट उठाई बूढ़े व्यक्ति के पास गया और उनके हाथों में वह नोट थमाते हुए कहा यह लीजिए आपके पैसे और अगर आपको मुझ पर विश्वास नहीं है तो मेरा आपके यहां काम करना फालतू है कहकर नौकरी छोड़कर चला गया.
बूढ़े व्यक्ति को अब अपनी गलती का एहसास होने लगा उसने उस लड़के को रोकने की बहुत कोशिश की मगर वह नहीं रुका.
Moral of the story
तो मित्रों इस कहानी का निष्कर्ष यह है कि किसी भी वस्तु को जांच ना परखना या शक करना अच्छी बात है मगर जरूरत से ज्यादा नहीं.
More interesting Hindi stories
Tags
New Hindi stories
