Mother's day special : कहानी मां के बलिदान की
दोस्तों,आज 20 मई 2020 का दिन है और दुनिया में इससे अच्छा और पवित्र दिन कोई हो नहीं सकता क्योंकि आज Mother's day है। आज की यह कहानी मां की ममता के बारे में तो है ही उससे भी बढ़कर अपने बेटे के लिए कितना बलिदान और त्याग करती है उसके बारे में भी है। Ma ki kahani
एक गांव में नयन नाम का छोटा और आहूत प्यारा बच्चा अपनी मां के साथ रहता था। उसकी मां की सिर्फ एक ही आंख थी जिस वजह से उसकी मां का चेहरा बाकी औरतों की तरह इतना खूबसूरत नहीं दिखाई देता था। जब तक नयन छोटा था उसकी मां की एक आंख का होना या ना होना उसके लिए कोई मायने नहीं रखता था, मगर जैसे ही वह धीरे-धीरे बड़ा होने लगा और उसे महसूस होने लगा कि एक आंख ना होने के कारण उसकी मां का चेहरा बाकी औरतों के मुकाबले कम सुंदर दिखाई देता है और बाकी बच्चे इस वजह से उसे चिढ़ा सकते हैं, उसका अपने मां के प्रति रवैया बदलने लग गया।
Mother's day hindi Story
देखते ही देखते कई साल बीत गए अब नयन बड़ा हो गया था वह कमाने लगा था और अब तो अपनी मां से पहले से भी ज्यादा नफरत उसके मन में बढ़ गई थी। एक दिन ऐसा भी आया जब उसने अपने मां को यह कहकर अकेला छोड़ दिया कि तुम्हारी वजह से मुझे बहुत बेइज्जती सहन करनी पड़ती है अब हम दोनों साथ में नहीं रह सकते।
नयन मां को छोड़कर दूसरे घर में रहने लगा, बहुत जल्दी उसने शादी भी कर ली और शादी में अपनी मां को भी नहीं बुलाया। दूसरी तरफ उसकी बूढ़ी हो चुकी मां जिसे इस समय सबसे ज्यादा सहारे की जरूरत थी, अपने बेटे को याद कर कर के बड़ी मुश्किलों से अपनी बच्ची हुई जिंदगी काटने लगी। नयन कभी अपनी मां के घर जा कर यह देखने की भी कोशिश नहीं करता कि वह कहीं बीमार तो नहीं उसे किसी चीज की आवश्यकता तो नहीं।
अपने बेटे को याद कर करके बूढ़ी मां बीमार भी हो गई और धीरे-धीरे इसी गम में मर भी गई मगर मरने से पहले नयन की मां ने उसके बेटे के लिए एक पत्र लिखा और किसी के हाथों उस तक पहुंचा दिया।
Hindi kahaniya : ma ka balidan
जब खत मिलन तक पहुंचा तब उसे पता चला कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं है उसे थोड़ा दुख भी हुआ और उसने खत को खोल कर पढ़ना शुरू किया उसमें लिखा था..'बेटा जब तुमसे या जिंदगी से कोई शिकायत नहीं है। मैं जल्द ही मरने वाली हूं और जब मैं भगवान से मिलूंगी तो मैं उनसे तुम्हारी सुख और सेहत के लिए प्रार्थना करूंगी। बेटा मैं मरने से पहले तुम्हें एक बात बताना चाहती हूं... मेरी एक आंख ना होने से तुम मुझे जिंदगी भर नफरत करते रहे।मगर इस एक आंख का ना होने का कारण मैंने तुम्हें कभी नहीं बताया। जब तुम छोटे थे खेलते खेलते तुमने अपनी आंख में घाव लगा लिया था,जब मैं तुम्हें डॉक्टर के पास लेकर गई थी तो डॉक्टर ने कहा था कि तुम्हारी एक आंख हमेशा के लिए खराब हो गई है और तुम जिंदगी में कभी इस आंख से देख नहीं पाओगे। तब मैंने डॉक्टर से पूछा था कि क्या मैं अपने आप अपने बेटे को दे सकती हूं? डॉक्टर ने जैसे ही मुझे हां कहा मैंने एक भी सेकंड इधर उधर ना सोचते हुए अपनी आंख तुम्हें दे दी थी। मैं तुम्हें यह बात कभी नहीं बताती मगर मैं यह नहीं चाहती थी कि तुम मरने के बाद भी मुझे नफरत करो इसलिए आज मैं यह बात बता रही हूं!'
जब नयन को यह सारी बातें पता चली तो उसे अपने आप से नफरत हो गई उसे हर वह घटना याद आई जिसमें उसने अपनी मां को अपमानित किया था उसे लगने लगा की वह दुनिया का सबसे बुरा बेटा है।
Moral of the story
दोस्तों यह कहानी पढ़कर मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप सब की मां के प्रति आदर और प्यार और भी ज्यादा बढ़ गया होगा और आप अपने मां के त्याग और बलिदान को सम्मान से देखोगे और उनका हमेशा आदर करोगे।
