सोच बदल देगी ये कहानी - best inspirational story in Hindi

 हमें अपने आप से,अपने मां-बाप से, अपने भगवान से हमेशा यह कंप्लेंट रहती है कि मुझे आपने यह नहीं दिया, मुझे वो नहीं दिया. मेरे अंदर ये कमियां है. मैं ये नहीं कर सकता मैं वो नहीं कर सकता. 


Motivational Hindi Kahani | Hindi Moral Stories | New Bedtime Stories | Hindi Kahaniya | Fairy tales | Hindi Moral Stories | Kahaniyan sunaiye | Stories in Hindi | Moral Kahaniya | Bedtime Moral Stories | Hindi Fairy tales #hindikahani #moralstories #bedtimestories #storiesinhindi #kahani #kahaniyan
Inspirational story image


लेकिन यह सब कुछ सच नहीं होता है! यह सिर्फ हमारी सोच होती है जो हमें अपने बारे में, अपने पैरंट्स और अपने भगवान के बारे में गलत महसूस करवाती है. हम इस सोच को बदल दे तो हमारी जिंदगी बदल सकती हैं.


Inspirational story video


Inspirational story video


मैं आपको आज इस सोच को बदल दे इसके लिए एक छोटी सी कहानी(best inspirational story Hindi) बताता हूं इस आशा से कि यह छोटी सी कहानी आपके जीवन में एक बड़ा पॉजिटिव बदलाव लेकर आएगी.इस कहानी की शुरुआत करता हूं.


एक गांव में एक किसान रहता था. वह बड़ा ही मेहनती था. वह जितना मेहनती था उतना ही समझदार भी था. उसके पास खेत में दो मटके थे. इन दो मटको में किसान पंछियों के लिए पानी भरकर एक पेड़ के पास रखा करता था. एक बार इन दोनों में से एक मटका फूट गया तो बजाय उसको फेंकने के किसान हर दिन उस टूटे हुए मटके में भी पानी भरता रहा!


लेकिन मटके में छेद होने की वजह से उस में डाला गया पानी पूरा बेह कर जमीन पर गिर जाता जिस वजह से वह मटका किसी भी पक्षी के प्यास बुझाने के काम में नहीं आता था. जब ऐसा होता तो जो साबुत मटका था वह इस टूटे हुए मटके पर हंसता उसकी खिल्ली उड़ाता और कहता कि, " तू तो एकदम फालतू हो गया है, तू तो किसी काम का नहीं रहा है."


अपने बारे में ऐसे नेगेटिव कमेंट सुनकर टूटा हुआ मटका बहुत दुखी हो जाया करता और सोचता कि यह किसान क्यों मेरे अंदर पानी भर कर अपना वक्त जाया करता है और साथ ही साथ मुझे भी बुरा फील करवाता है?


 अगले दिन जब किसान दोनों मटको मैं पानी भरने आया तब टूटे हुए मटके ने किसान को कहा,"आप मुझे फेंक क्यों नहीं देते? मैं किसी काम का ही नहीं रहा तो मुझे यहां पर रखने का क्या मतलब?" टूटे हुए मटके की बात सुनने के बाद किसान ने उसे कहा, "थोड़ा अपने आसपास की जमीन पर नजर डालो तुम्हें क्या दिखाई दे रहा है?" जब टूटे हुए मटके ने देखा तो उसे आश्चर्य हुआ उसके आसपास की जमीन जहां पर उसका पानी बहकर फेल जाया करता जाता था वहां बहुत अच्छे-अच्छे फूलों और दवाइयों के पौधे उग निकले थे. किसान को इससे ज्यादा कुछ और बोलने की जरूरत नहीं थी टूटा हुआ मटका अपनी अहमियत समझ गया था.


Moral of inspirational story


दोस्तों, दुनिया में कोई भी आदमी परफेक्ट नहीं होता है हर आदमी में जितनी खूबियां होती है उतनी ही कमियां भी होती है लेकिन हमारी किसी कमी को लेकर हम आगे ही ना बढ़े और जिंदगी में हमेशा दुखी रहने लगे तो इससे बुरा कुछ नहीं होगा. बजाय दुखी होने के हम उन कमियों से दूसरों की मदद कर पाए ऐसा कोई तरीका हमें निकालना चाहिए. दोस्तों दुनिया का इतिहास ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जिन्होंने अपनी कमियों के बावजूद दुनिया को सफल हो कर दिखाया और हजारों लाखों लोगों की जिंदगी को बदला.


दोस्तों, आज की यह कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और अपने दोस्त, दुश्मन, परिवार या पड़ोसी जिसके साथ आप चाहे इसे शेयर कीजिएगा ताकि उनकी सोच भी बदल सके.फिर मिलेंगे एक नई कहानी के साथ धन्यवाद.

More stories to read

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने