मजेदार कहानी दो दोस्तों की | Story in Hindi

मजेदार कहानी दो दोस्तों की |  Story in Hindi

आज की ये मजेदार कहानी दो दोस्तों की है | दो पक्के दोस्त एक बार रेगिस्तान से गुजर रहे थे। सफर के दौरान दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस हो गई, झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक मित्र ने दूसरे पर हाथ उठा दिया।


Hindi story,majedar kahani,moral Story



दोस्त जिसने मार खाया उसे बहुत बुरा लगा लेकिन वह कुछ नहीं बोला, उसने एक लकड़ी का टुकड़ा उठाया और रेत में लिखा, "आज मेरे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे थप्पड़ मारा।"


 थोड़ी देर की शांति के बाद वह दोनों आगे बढ़े और तब तक चलते रहे जब तक उन्हें एक तालाब नहीं दिखाई दिया,  वहा उन्होंने स्नान करने का फैसला किया।


 तालाब के पास दलदल सा बना हुआ था जिसमें थप्पड़ खनेवाला  दोस्त फस गया, लेकिन दूसरे दोस्त ने उसे बचा लिया।


 उसने दलदल से निकलने के तुरंत बाद 1 नूकिला पत्थर लिया और बड़े पत्थर पर लिखने लगा,"आज मेरे सबसे बेस्ट फ्रेंड ने मुझे बचाया।"


 जिस दोस्त ने थप्पड़ मारा था और अपने सबसे अच्छे दोस्त को बचाया था, उसने उससे पूछा, "मैंने तुम्हें मारा तब, तुमने रेत में लिखा और अब तुम एक पत्थर पर लिख रहे हो, ऐसा क्यों?"


 दूसरे मित्र ने उसे समझाया, "जब कोई हमें चोट पहुँचाता है, तो हमें उसे रेत में लिख देना चाहिए जहाँ क्षमा की हवाएँ उसे मिटा दें।लेकिन, जब कोई हमारे लिए कुछ अच्छा करता है, तो हमें उसे पत्थर पर उकेरना चाहिए, जहां उसे कोई भी मिटा ना सके। ”


Moral of story

अपने जीवन में जो बुरी चीजें घटती है उन्हें महत्व न दें।  लेकिन जो आपके जीवन में है उसकी कद्र करें...

Kahani video


दोस्तों, आशा करता हूं आपको यह बेहतरीन मजेदार कहानी पसंद आई होगी अगर आपको ऐसी ही कहानियां पढ़ना पसंद हैं तो मजेदार कहानी पर क्लिक करके आपको और भी कई कहानियां पढ़ सकते हैं।

3 टिप्पणियाँ

और नया पुराने