dasvi movie review : ये फ़िल्म देखे या ना देखे?

 Dasvi movie : जाने क्या खास है इस फिल्म में

Dasvi ये टाइटल ही हमें यह समझाने के लिए काफी है कि हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई dasvi मूवी का विषय शिक्षा है। बड़ी भी सिंपल और काफी हद तक  प्रिडिक्टेबल ये फिल्म शिक्षा का महत्व पॉलिटिक्स के साथ जोड़कर हमें समझाती है। मूवी देख कर आपको यह समझने में मुश्किल नहीं होगी कि कैसे शिक्षा से किसी भी व्यक्ति को पूरी तरह से बदला जा सकता है।


सच्ची घटना से प्रेरित


कहा जा रहा है कि ये मूवी सच्ची घटना पर आधारित हैं।
हरियाणा के एक फॉर्मर चीफ मिनिस्टर एक स्कैम में पकड़े गए थे और जेल में उन्होंने दसवीं पास करने की ठान ली थी वो भी 80 की उम्र में!

क्या है अभिषेक बच्चन का किरदार दसवीं मूवी में?


अभिषेक बच्चन इस मूवी में हरियाणवी जाट का किरदार निभाते नजर आएंगे । गंगाराम चौधरी (अभिषेक बच्चन) एक सीएम है जिन्हें एक  स्कैम के इल्जाम में जैल में जाना पड़ता है। गंगाराम चौधरी ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और उसका मानना है कि पढ़ाई लिखाई से सिर्फ बेरोज़गारी ही बढ़ती हैं। उनके इन्हीं विचारों से विरूद्ध विचार वाली जैल की सुपरिटेंडेंट (यामी गौतम) से जब उनका आमना सामना होता हैं और जब उसे अनपढ़ गवार जैसे शब्द कहे जाते हैं तब वो तय करता है कि वो दसवीं पास करके हि रहेगा और अगर ऐसा न कर पाया तो सीएम कि कुर्सी पर दोबारा नहीं बैठेगा।

क्या है यामी गौतम का किरदार दसवीं में?


दसवीं फिल्में यामी गौतम का किरदार और उनका अभिनय दोनों ही बड़े दमदार और प्रशंसनीय हैं। यामी गौतम इस मूवी में एक जैल की सुपरिटेंडेंट का रोल निभा रही है जो शिक्षा का महत्व भली भांति जानती हैं और उन्हें अपनी बड़ी मेहनत से ली गई शिक्षा और कामयाबी पर बहोत गर्व है। इस किरदार में वो निडर और काफी स्ट्रिक्ट ऑफिसर हैं को कहानी के हिसाब  जरुरी भी है और उन्होने भी इस किरदार में जान फूकने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

क्या है निमृत कौर का किरदार?


निमृत कौर 'दसवीं' मूवी में गंगाराम चौधरी (अभिषेक बच्चन) की पत्नी का किरदार निभाती नजर आती हैं।
इस किरदार में निमृत कौर एक भोली भाली हमेशा अपना काम करने वाली घरेलू महिला का किरदार निभाती नजर आती हैं जिसे बाद में जेल जाने वाला पति सीएम की कुर्सी सौंप कर जाता है। उसके जीवन में आया इतना बड़ा बदलाव वो कैसे हैंडल करती है और उसे जब पॉवर का चस्का लगता है तो उसके जीवन और ऐटिट्यूड में जो बदलाव आता है वो काफी दिलचस्प होता है।

क्यों देखनी चाहिए दसवीं मूवी?


आप सोच रहे होंगे शिक्षा और पॉलिटिक्स जैसे गंभीर विषयों पर बनी फिल्म तो गंभीर ही होगी मगर इस लिहाज से ये मूवी थोड़ी अलग है क्योंकि इसे कॉमिक टच  दिया गया है। ये एक बहुत साफ सुथरी और पुरी फैमिली के साथ बिना कोई सीन स्किप किए देखी जा सकने वाली फिल्में है। जियो सिनेमा पर आप इसे बिल्कुल फ्री में भी देख सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने