छोटी इंस्पिरेशन स्टोरी हिंदी

 छोटी इंस्पिरेशन स्टोरी हिंदी |A Short Inspiring Story


कहानियों के माध्यम से हर दिन कुछ नया सीखें www.hindi-kahaniya.in पर. आइए पढ़ते है एक ऐसी ही short inspirational story जो बहुत बड़ा लाइफ लेसन देकर जाएगी .


छोटी इंस्पिरेशन स्टोरी हिंदी


एक बार एक गरीब मजदूर था, वह हर दिन कड़ी मेहनत करता था और पहाड़ों में पत्थर तोड़ता था और उन्हें बाजार में बेच कर कुछ पैसे कमाता था लेकिन जो उसके परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए भी काफी नहीं था . सुबह से लेकर रात तक कड़ी धूप में पत्थर तोड़ना

कितना कठिन होगा हम इसकी कल्पना मात्र के सकते है. 


एक दिन हर बार की तरह  वह पत्थर बेचने के लिए एक मूर्तिकार की दुकान पर गया तो उसने देखा कि मूर्तिकार ने एक व्यापारी को एक छोटासा सुंदर पत्थर  दिया बदले में व्यापारी ने उसे कई हजार रुपये दिए! मजदूर ने आश्चर्यचकित होकर  मूर्तिकार से पूछा कि, "आप इतने सुंदर पत्थर कहां से लाते हैं दिल के बदले इतने अधिक पैसे मिलते हैं? "


 मूर्तिकार ने मजदूर को समझाया कि ये वही पत्थर है जो तुमने मुझे कल बेचे थे!  मैंने केवल अपनी कला का उपयोग कर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़े कर इन सुंदर मूर्तियों में बदल दिया है. 


मूर्तिकार का जवाब सुनकर मजदूर बेहद दुखी हुआ और उसने कहा कि, "मैं जो 10-12 घंटे कड़ी मेहनत करता हूं उसका कोई मोल नहीं है और आप जो दो-तीन घंटे अपने घर पर आराम से बैठकर यह मूर्तियां बनाते हैं जिसके बदले में आपको मुझ से 10 गुना ज्यादा पैसे मिलते हैं!"


मूर्तिकार भला आदमी था उसने मजदूर को समझाया कि किसी भी उत्पाद का मूल्य इस बात से तय नहीं होता है कि उसको बनाने में कितना समय और मेहनत लगी है बल्कि इस बात से तय होता है कि लोगों को वह कितना पसंद है या लोगों के लिए वह कितना उपयोगी है.


 आपको लगता है कि आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं और आप जो चाहते हैं वह नहीं मिल रहा है इसका मतलब है कि आप स्मार्ट वर्क नहीं कर रहे हैं. अपने आप पर कड़ी मेहनत करें नौकरी और आप एक जीवित [संगीत] अपने आप पर कड़ी मेहनत कर सकते हैं, इसका मतलब है कि अपने कौशल में सुधार करे. आपके पास जितना अधिक कौशल होगा उतना ही आप कम प्रयास के साथ  ज्यादा कमाएंगे इसलिए उन कौशलों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें .

दोस्तों,आपको यह छोटी इंस्पिरेशन कहानी  कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और इस वेबसाइट (www.hindi-kahaniya.in) पर ऐसी सैकड़ों कहानियां है जिन्हें भी आप पढ़ सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने