कहानी अंधश्रद्धा की | Hindi Short Story
एक बार कुछ वैज्ञानिकों ने एक एक्सपेरिमेंट किया। उन्होंने एक पिंजरे में एक सीडी रखी, उसके ऊपर कुछ केले बांध दिए और उस पिंजरे में पांच बंदरों को छोड़ दीया।
केलों को देखकर बंदर सीढ़ी चढ़ने का प्रयास करते तो उस पिंजरे में ठंडे पानी की बारिश कर दी जाती, जिससे बंदर जल्दी-जल्दी ठंड से बचने के लिए सीढ़ी से नीचे उतर जाते।
जब बंदरों ने देखा कि वह जब जब सीढ़ी पर चढ़ते हैं तब तब ठंडे पानी की बारिश होती है इसलिए एक समय के बाद सभी बंदरों ने यह मान लिया कि सीढ़ी चढ़ने से ही उन्हें ठंडे पानी और बारिश का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने अब सीडी पर चढ़ना ही छोड़ दिया! बल्कि उनमें से कोई बंदर जब उस पर चढ़ने का प्रयास करता भी तो बाकी के सारे बंदर मिलकर इस बंदर को सीढ़ी से नीचे खींच लेते और काफी मारते।
इस तरह से बंदरों के मन में एकदम पक्का बैठ गया कि सीढ़ी पर चढ़े तो बारिश के रूप में संकट का आना तय है। फिर कुछ दिनों के बाद वैज्ञानिकों ने उन 5 में से एक बंदर को बदल दिया। यह नया बंदर पिंजरे के अंदर की सिसुएशन को नहीं जानता था, तो उसने स्वाभाविक रूप से केले को देखकर सीढ़ी पर चढ़ने की कोशिश की तो उसे तुरंत बाकी के 4 बंदरो ने सीडी से उतार दिया और काफी मारा।
उस बंदर ने कई बार सीढ़ी पर चढ़ने कि कोशिश की और हर बार उसको मार मिली इसलिए उस बंदर के मन में भी यह बैठ गया कि जब जब वह सीढ़ी पर चढेगा तब तब उसको मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उसने भी अभी सीढ़ी चढ़ने का प्रयास बंद कर दिया।
वैज्ञानिकों ने पहले चारों में से और एक बंदर को बदल दिया। इस बंदर ने भी सीढ़ी के ऊपर चढ़ने की कोशिश की मगर उसके साथ भी वही दोहराया गया। एक बार तो बंदर सीढ़ी चढ़ केला खाने में कामयाब हो गया बावजूद इसके सभी बंदरो ने उसे नीचे खींचा और मारने लगे!
इस तरह से उसको बार बार मिलती मार की वजह से उसके विचार भी बदल गए और वह भी सभी बंदरो के जैसे सीढ़ी से दूर रहने लगा।
वैज्ञानिकों ने एक एक करके सारे पुराने बंदर बदल दिए! अब तो सीढ़ी पर चढ़ने से बारिश होनी भी बंद हो गई थी फिर भी सारे बंदर वही परंपरा को फॉलो कर रहे थे जो पहले पुराने पांच बंदरों ने शुरू की थी!
बस यही हम इंसानों के साथ भी होता है। हजारों साल पहले जो परंपराएं हमारे पूर्वजों ने किसी कारणवश शुरू की थी वह आज भी कई जगह पर जिंदा है चाहे उसके पीछे का कारण पूरी तरह खत्म ही क्यों न हो गया हो। हम इंसान बंदरो से कहीं ज्यादा समझदार है हम किसी भी वस्तु के प्रति सवाल कर सकते हैं। मगर पता नहीं क्यों अभी भी हम कई इलॉजिकाल काम करते हैं।
Read more interesting stories
.jpg)
In 2017, we launched a predictive device known as Green Gaming, which is our reply to accountable and protected gaming. This device can analyze a customer’s playing in} performance in an 우리카지노 try to curb any bad habits or playing in} types. Using this device, our clients can receive insights and analyses about their gaming habits, distinctive to them and no person else. If a buyer's conduct is doubtlessly harmful or dangerous, in a position to} regulate our choices and communications to that buyer. Rainbow Riches is one of many slot machines with a Leprechaun theme.
जवाब देंहटाएं