पति-पत्नी पर तो वैसे लाखों कहानियां लिखी गई है लेकिन आज की यह कहानी पढ़के आपके आंखों में थोड़े से आंसू और होठों पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी।
पति पत्नी के निस्वार्थ प्रेम की कहानी | Husband wife story
फिल्मों, सीरियल्स या रील्स में दिखाई जाने वाली यह प्रेम कहानी नहीं है, यह है वास्तविक जीवन में पति-पत्नी के एक दूसरे की तरफ प्रेम जताने वाली कहानी।
पति-पत्नी का एक जोड़ा था। लोअर मिडल क्लास से संबंध रखने वाले यह पति पत्नी एक शहर में बड़ी मुश्किल से अपना जीवन बसर कर रहे थे। जितना भी कठिन उनका जीवन था फिर भी वह एक दूसरे से बेइंतहा प्रेम करते थे। एक दूसरे का हर तरह से ख्याल रखते थे या कोशिश करते थे।
इनके पास अभाव सिर्फ अशोका था प्रेम का नहीं। लेकिन पैसों का अभाव ऐसी चीज है जो कभी ना कभी आपको तोड़ देती है।
1 दिन पत्नी अपने बालों को धो कर उन्हें सुखा रही थी। पति पास ही में बैठकर पेपर पढ़ रहा था। पत्नी ने अपने पति से कहा," भगवान ने मुझे कितने सुंदर और लंबे बाल दिए हैं लेकिन इन्हें लगाने के लिए घर में 1 पिन तक नहीं है! आप मुझे एक पिन खरीद कर ला कर दीजिए ना।"
पत्नी की बात सुनकर पति का मुंह थोड़ा उतर गया, पति ने कहा,"हां सच में तुम्हारे बाल बहुत सुंदर है और मैं भी चाहता हूं कि तुम अपने बालों में कभी गजरा,कभी सुंदर पीने लगाओ। लेकिन तुम तो जानती हो हम बड़ी मुश्किल से खाने-पीने और पहनने की चीजें जुटा पाते हैं! देखो मेरे घड़ी की बेल्ट पिछले दो महीनों से आधी टूट चुकी है पर मैं इसे बदलवा भी नही पा रहा हूं। लेकिन तुम निराश मत होना, मै जरूर कुछ उपाय करके तुम्हारे लिए सुंदर पिन लेकर आऊंगा! आखिर तुम रोज रोज थोड़ी ही मुझसे कुछ मांगती हो।"
उस रोज रात को पति और पत्नी दोनों को बड़ी देर से नींद आई। पति यह सोचता रहा कि कैसे अपनी पत्नी की ख्वाहिश पूरी की जाए और पत्नी यह सोचती रही कि क्यों उसने बेवजह ही पति को परेशान कर दिया।
अगले दिन पति जब अपने काम से घर वापस आ रहा था तब उसकी नजर घड़ी की दुकान पर पड़ी। वो घड़ी की दुकान में गया और अपनी बेल्ट टूटी घड़ी बनवाने के बजाय बेच दी और उसके जो भी पैसे मिले उनसे अपनी पत्नी के लिए बहुत सुन्दर सी पिन खरीद ली।
पति खुशी खुशी घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। पत्नी ने जब दरवाजा खोला तो पति अपनी पत्नी को थोड़ी देर तक एकटक देखता ही रह गया! पत्नी बोली ," ऐसे क्या भूत की तरह आंखे बड़ी करके देख रहे है मुझे? सिर्फ बाल ही तो कटाए है मैने!"
पत्नी पति को घर के अंदर लेकर गई और पूरी बात बताते हुए बोली," आज मैने अपने बाल कटवा दिए और कमाल की बात ये है की उनके मुझे अच्छे खासे पैसे मिले जिनसे मैने आपके लिए ये घड़ी खरीदी है।"
पत्नी ने घड़ी पति के हात में पहना दी। पति की आंखे नम हो गई! पति ने भी सारी बात बताकर वो सुंदर पिन पत्नी के बालो में लगा दी जिससे पत्नी का भी दिल भर आया और दोनो प्यार से एक दूसरे के गले लग गए।
दोस्तो, सच्चा प्रेम पाने की भावना से नहीं समर्पण की भावना से होता हैं। उम्मीद है आपको ये कहानी ' पति पत्नी के निस्वार्थ प्रेम की कहानी ' पसंद आई होगी। पूरी कहानी पढ़ने के लिए धन्यवाद।
दोस्तों अगर आपको ऐसी मन को छूनेवाली कहानियां पसंद है तो आप यहां क्लिक कर हमारे Whatsapp group से जुड़ सकते है। जहा आपको हर दिन एक नई कहानी शेयर की जाती है।
