2000 रुपए : एक शिक्षाप्रद कहानी

 बैंक से पैसा निकालने वाली कतार में कई लोग खड़े थे। अब एक बुजुर्ग महिला का नंबर आया। महिला ने अपनी पासबुक और कार्ड बैंक के अधिकारी को दिया और कहा की बेटा मुझे 2000 रुपए निकालने हैं।


Leassonable story


अधिकारी ने बिना उनकी पासबुक को हाथ लगाए उन्हे कहा 10000 से कम की राशि निकालने के लिए एटीएम मशीन का उपयोग करें। महिला ने पूछा .. ऐसा क्यों? अधिकारी ने चिढ़ते हुए कहा.. यही बैंक का नियम है। अब हटिए यहां से लाइन में और भी लोग खड़े है।


बुजुर्ग महिला कुछ क्षण की शांति के बाद बोली.. ठीक है ये लो मेरी पासबुक और मुझे मेरे अकाउंट के सारे पैसे निकालकर दे दो! अधिकारी ने महिला की तरफ गुस्सेभरी नजर से देखकर पासबुक ली लेकिन अगले ही पल उसके चहरे का गुस्सा ग्लानि में तब्दील हो गया।

कारण महिला का बैलेंस 9 करोड़ रुपए था। शर्मिंदा अधिकारी अपनी जगह से खड़ा हो गया और हाथ जोड़ते हुए बोला की मैडम इस वक्त बैंक में इतने ज्यादा रुपए तो है नही आप कृपया कल आ सकती है ताकि हमे पैसे अरेंज करने के लिए समय मिले।


महिला ने अधिकारी से पूछा अभी आप कितना दे   सकते है? ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए ..अधिकारी ने कहा । ठीक है उतना ही दे दो।महिला ने कहा।


अधिकारी ने महिला के खाते से 5 लाख रुपए निकालकर उन्हे दिए। महिला ने उस रुपयों में से 2000 रुपए निकाले और अधिकारी से कहां की अब इन्हे वापिस जमा कर दो!


दोस्तों, याद रखना बुजुर्ग लोगो का हमेशा सम्मान करे उन्होंने आपसे ज्यादा जिंदगी जी है, समझी है। जिन स्किल्स को आप सीखने की कोशिश करते है वो उन्हे आपसे बेहतर जानते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने