चार आंखे : एक मजेदार कहानी | Majedaar Kahani
दसवीं की क्लास चल रही थी। कई सारे विद्यार्थी बैठे थे। क्लास के टीचर ने उन को संबोधित करते हुए एक सवाल पूछा जोके इंग्लिश में था। उन्होंने पूछा "हाऊ मेनी आईज वी हैव?"
उन्होंने एक शरारती स्टूडेंट की तरफ उंगली दर्शाते हुए कहा इस सवाल का जवाब तुम दोगे। स्टूडेंट खड़ा हुआ और उसने जवाब दिया "4" ।
टीचर को इस शरारती स्टूडेंट का मजाक उड़ाने का अच्छा मौका मिल गया। टीचर ने क्लास के मॉनिटर को संबोधित करते हुए कहा,"जाओ बाहर से थोड़ा घास लेकर आओ क्योंकी हमारे बीच एक गधा है।"
अभी टीचर की बात खत्म ही हुई थी कि वह शरारती स्टूडेंट भी बोल पड़ा,"और हां मेरे लिए एक कॉफी लाना।" इस तरह से उसने बिना कहे ही अपने टीचर को ही गधा साबित कर दिया। उसकी बात सुनकर पूरा क्लास ठहाके लगाकर हंसने लगा। टीचर को गुस्सा आ गया। टीचर ने उस स्टूडेंट को तुरंत क्लास से बाहर निकल जाने के लिए आर्डर दिया!
स्टूडेंट अपनी जगह से खड़ा हुआ और बाहर की तरफ जाने लगा। जाते-जाते स्टूडेंट टीचर के पास गया और बोला इंग्लिश में "we" का मतलब बहुवचन से होता है। यानी कि आपने मुझे हम दोनों की कितनी आंखें हैं यह पूछा था जिसका जवाब चार ही हो सकता है।
दोस्तों, यह मजेदार कहानी इस बात पर प्रकाश डालती है कि सिर्फ ज्ञान का होना काफी नहीं होता। उस ज्ञान को समझना भी जरूरी होता है। आप कितने स्मार्ट है यह इस बात से बिल्कुल भी तय नहीं होता कि आप कितनि जानकारी रखते हैं या आपने कितनी किताबें पढ़ी है? बल्कि आप ने कितना समझा है यह ज्यादा जरूरी है।
