दो दोस्तों की शानदार कहानी | friends Story

 दो दोस्तों की शानदार कहानी | friends Story 


दोस्तों आपने दोस्ती की कई सारी कहानियां सुनी या पढ़ी होगी लेकिन मैं दावा करता हूं कि यह कहानी आपके दिल में उतर जाएगी। शायद इस कहानी को पूरा पढ़ने के बाद आपकी आंखों में आंसू भी आ जाए और हो सकता है आपको अपने पुराने दोस्तों की याद भी आ जाए इसलिए से एक बार पूरी जरुर पढ़िएगा।


दो दोस्तों की शानदार कहानी | friends Story

Dosti ki kahani


एक आदमी ने अपने दोस्त के घर पर दस्तक दी। दोस्त ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसने देखा की दस्तक देने वाला उसका दोस्त चेहरे से काफी दुखी और उदास लग रहा है।


उसने तुरंत अपने दोस्त को घर के अंदर बुलाया बैठाया, पानी दिया और पूछा की क्या प्रॉब्लम है। उसका दोस्त हिस्ट्री चाहते हुए बोला कि उसके ऊपर ₹5 लाक का कर्ज है जो उसे जल्द से जल्द देना होगा वरना उसको उसी के घर से निकाल दिया जाएगा। अगर हो सके तो तुम मुझे वह पैसे दो, मैं तुम्हें थोड़े-थोड़े करके लौटा दूंगा।


दोस्त ने अपने दुखी दोस्त को आश्वासन दिया और कहां की तुम डरो मत में अभी कुछ करता हूं। उसने अपनी बीवी को दूसरे रूम में बुलाया और उसे कहां के उसके पास जितने भी कीमती वस्तु है उसे दे दे। पत्नी ने अपने सारे कीमती जेवरात उसे दे दिए और उसने भी अपने बचाया हुआ सारे पैसे इकट्ठा किया फिर भी कुछ पैसे कम पड़े तो उसने अपने पड़ोसियों से उधार लेकर अपने दोस्त को ₹5 लाख जुटा कर दे दिए।


पहला दोस्त जो दुखी होकर अपने दोस्त से मदद मांगने आया था अब चेहरे पर स्माइल के साथ वहां से लौटा। जाने के बाद जिस दोस्त ने मदद की थी वह फूट-फूट कर रोने लगा। उसे रोता देखकर उसकी पत्नी ने उसे चुप करने की कोशिश की और उसके रोने की वजह जाननी चाहि। पत्नी को लगा के अपने दोस्त के लिए उसे पड़ोसियों से कर्ज लेना पड़ा इसलिए वह रो रहा होगा।


लेकिन वजह जानकर पत्नी भी अचंभित रह गई। उसके पति ने कहा कि मैं एक अच्छा दोस्त बिल्कुल नहीं हूं! क्योंकि मेरा दोस्त इतने कष्ट में था और मुझे पता भी नहीं था। अगर वह मेरे घर पर मदद मांगने नही आता तो मुझे पता भी नहीं चलता!


दोस्ती जताने वाली नहीं निभाने वाली चीज होती है। और एक दोस्त के अपने दूसरे दोस्त के प्रति कैसे विचार होने चाहिए यह कहानी हमें अच्छे से समझाती है।

4 टिप्पणियाँ

  1. Climax जमा नहीं, होना ये चाहिए था कि फुट फूट कर रोने वाले दोस्त ने अपनी पत्नी को रोने का कारण ये बताया कि वो जानता है कि वो पांच लाख अब कभी नहीं वापस मिलने वाले हैं क्योंकि जमाने की तासीर आजकल ऐसी ही है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. Bilkul sahi jamane ki tasir aajkal ayasehi hai
    Jo sabaka accha karaya usehi bohot dikkate ati hai jivan me

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने