कहानी : भाई बड़ा हो गया

 

कहानी : भाई बड़ा हो गया


दोस्तों दिवाली है और जल्द ही भाईदूज आ जाएंगी। इस मौके पे भाई बहन की ये खूबसूरत कहानी से अच्छी कोई कहानी नहीं हो सकती।बचपन में हमारे छोटे भाई बहन काफी शरारती होते है और  बड़ो को काफी ज्यादा परेशान भी करते है लेकिन समय के साथ वो भी बड़े और समझदार हो जाते है और कुछ घटनाएं हमे इन बातो का एहसास कराती है। आज की कहानी ऐसी ही एक बहन की अपने भाई के बारे में ये समझने की है की वो बड़ा और समझदार हो गया है।


भाई दूज की कहानी



घटना 1 :


 एक बार, मेरी माँ और पिताजी किसी बात पर बहस कर रहे थे।  यह कोई बड़ा झगड़ा नहीं था। मैं और मेरा छोटा भाई अपने कमरे में बैठे थे और अपने फोन में व्यस्त थे।  मम्मी पापा की लगातार आवाजें आ रही थीं तो मैंने उन्हें टोका और कहा कि बात को ज्यादा मत बढ़ाओ और इसे बड़ा झगड़ा मत बनाओ।  इस बीच, मेरा भाई (वह मुझसे 5 साल छोटा है) मुस्कुराया और मुझसे कहा, दीदी "पति- पत्नी के मामले में किसी तीसरे को बीच में नहीं बोलना चाहिए, इतना दिमाग नहीं है"।



 घटना 2 :


 मैं और मेरा भाई हम दोनो एक सड़क पर चल रहे थे और अचानक उसने मुझे सड़क के दूसरी ओर धक्का दे दिया। (मुझे लगा उसने ऐसा किया ताकि कोई गाड़ी मुझे टच ना कर पाए)


 उसने कहा- दीदी, ट्रैफिक बहुत ज्यादा है, इस तरफ चलो..


 कुछ सेकंड चलने के बाद मैंने कुछ विकृत लोगों को देखा, जो मेरी ओर देख रहे थे।


 घटना 3:


 एक बार मेरा भाई अपने दोस्त के घर पर था। वो रात को वही रुकनेवाला था  और बिरयानी बनाने की योजना बना रहे थे।  वह जानता है कि बिरयानी मेरी पसंदीदा है और इस वजह से वह मुझे सुबह से लगातार चिढ़ा रहा था, दीदी मैं बिरयानी खाने जा रहा हूं, आप घर पर बैंगन खाओ और मजे करो। अचानक 12 बजे मेरा फोन बजा।  वो मेरा भाई था जो आधी रात को मुझे बिरयानी देने के लिए अपने दोस्त के घर से 3 किलोमीटर दूर चलकर हमारे घर के पास खड़ा था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने