Coronavirus question and answer in Hindi | Covid 19 details Hindi
हेलो दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं पूरी दुनिया में कोरोना का कहर आतंक मचा रहा है ,ऐसे में हम सबके दिमाग में बहुत सारे सवाल आते हैं जिनके जवाब हमें ठीक से पता नहीं होते आज हम उन्हीं सवालों के बारे में आज आप से बातें करेंगे.
हेलो दोस्तों जैसे कि हम सब जानते हैं पूरी दुनिया में कोरोना का कहर आतंक मचा रहा है ,ऐसे में हम सबके दिमाग में बहुत सारे सवाल आते हैं जिनके जवाब हमें ठीक से पता नहीं होते आज हम उन्हीं सवालों के बारे में आज आप से बातें करेंगे.
हम सभी के दिमाग में बहुत सारे सवाल आते हैं कोरोना से रिलेटेड और कई सारे corona virus myths भी है. हम सबको यह सवाल काफी दिनों से सता रहे होंगे कि हम face mask पहने या नहीं, कोरोना से कैसे बचे ? हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करें या साबुन और ऐसे कई सारे सवाल जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉक को पूरा पढ़िए.
सबसे पहले लोगों का यही सवाल होता है कि
Que.Covid-19 क्या है?
Ans.इसका जवाब है यह जो बीमारी है उसे Covid-19 नाम दिया गया है.
Que. कोरोना के लक्षण क्या है यानी के कैसे पता चलेगा कि जो लक्षण है वह कोरोना के हैं या किसी और बीमारी के?
Ans. ये बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है .बहुत ही बारिक फर्क होता है कोरोना के इंफेक्शन और किसी और नॉर्मल इंफेक्शन में नॉर्मल इन्फेक्शन में बुखार होता है ,खांसी होती है और वेट कफ़
होता है जिससे छिके आती है. मगर कोरोना के केस में बुखार होता है ,ड्राई कफ होता है इससे गले में खराश सी महसूस होती है छींके भी आती है मगर जो सूखा कफ है इसकी वजह से गले में तकलीफ होती है इसके साथ-साथ सांस लेने में दिक्कत होती है.
Que. हमें कितने दिनों तक इंतजार करना चाहिए टेस्टिंग करवाने से पहले?
Ans. दोस्तों नॉर्मल इनफ्लुएंजा में दो-तीन दिन के बाद जो भी उसके लक्षण है जैसे कि बुखार खांसी या नाक बहना इन सब में आराम हो जाता है. लेकिन जब यह को Covid-19 कोरोना का इंफेक्शन है तब तीन-चार दिन बाद भी हमें अपनी स्थिति में आराम नहीं होता तो ऐसा होने पर हमें तुरंत डॉक्टर से जांच करवाकर जरूरत होने पर एडमिट होना है.
Que. Covid-19 कैसे फैलता है?
Ans. जब कोई कोरोना का पेशेंट खस्ता है या सीखता है तो उसके मुंह से निकलने वाले छोटे छोटे छोटे इतने उनके होते हैं कि हवा में तैर सकते हैं और आजू बाजू के सरफेस पर भी चिपक जाते हैं और जब वहां पर और स्वस्थ इंसान होता है तो उसके जरिए इसमें यह
Que. कॉरोना वाइरस से खुद को कैसे बचाए?
Ans. कोरॉना वाइरस मुख्यत संक्रमित लोगो के डायरेक्ट संपर्क में आने से या फिर ऐसे लोगों की छींक, खून,मूत्र ,मल, पसीना , लार या वीर्य के जरिए फैलता हैं. इससे बचने के लिए आप मास्क पेहन सकते है हंडग्लव्स इस्तेमाल या सेनेटाइजर इस्तेमाल कर सकते है मगर social distancing यानी बीनजरुरी कामो के लिए लोगोसे ना मिल के इसकी चैन को ब्रेक किया का सकता है.
Que. परिवार में जब किसी को कोरोना के सिम्टम्स दिखे तो क्या करना चाहिए?
Ans. अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले जिस सदस्य को यह तकलीफ है उसे एक अलग कमरे में रखें उसके लिए अलग बाथरूम की व्यवस्था कर दे उसको मास्क पहनाए उसके बिस्तर को और उसके खाने के बर्तन को डायरेक्टली ना छुए और जब यह कंफर्म हो जाए कि वह कोरोना पॉजिटिव है तो उसे जल्द से जल्द तबीबी सेवा दिलाएं.
Que. किन लोगों के लिए कोरोनावायरस ज्यादा घातक साबित होता है?
Ans. कोरोना वायरस छोटे बच्चों और 40 से ज्यादा उम्र वाले व्यक्तियों को जिनकी रोग प्रतिकारक क्षमता थोड़ी कम है उन्हें ज्यादा प्रभावित करता है यह वायरस उनको भी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है जिन्हें पहले से कोई बीमारी हो जैसे कि हार्ट डिजीज, डायबिटीज, किडनी प्रॉब्लम इत्यादि.
Que. क्या कोरोनावायरस की कोई दवाई उपलब्ध है?
Ans. जी नहीं, अब तक इसकी कोई वैक्सीन या दवाई खोजी नहीं गई है लेकिन इस क्षेत्र में बहुत जोरों शोरों से प्रयास जारी है . इतना ही नहीं बल्कि हमारा इम्यूनिटी सिस्टम भी यह वायरस नया होने की वजह से उसके खिलाफ इतनी जल्दी लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता है यही कारण है कि यह वायरस दुनिया के सारे देश में इतनी तेजी से फैल रहा है.
Que. Covid 19 वायरस जानवरों से भी फैलता है?
Ans. जैसे कि हम सबको पता है यह वायरस जानवरों से ही आया है तो यह जानवरों से फैल सकता है मगर अब तक ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है कि यह पालतू जानवरों से स्प्रेड हुआ हो मगर यह संभव है कि अगर आपका पालतू पशु इफेक्ट आ सकता है.
Que. कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ do's and dont's है?
Ans. जी बिल्कुल
*संक्रमित व्यक्ति से ना मिले
* बिन जरूरी कामों के लिए बाहर ना निकले
*भीड़ में ना जा
* मास्क पहने
*संक्रमित इलाकों में ना जाए
*लोगों से दूरी बनाकर रखें
* बार-बार हाथ धोए
*अपने इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने वाली डाइट को फॉलो करें
* 8 घंटे कम से कम नींद ले
*सिम्टम्स दीखेने पर हल्के में ना ले.
