Holi wishes
|
दोस्तों, आज के इस लेख मे आप सब के लिए होली स्पेशल blog लाया हूं, इस लेख में आप सब पा सकते है Holi wishes,Holi status, Holi wish images and Holi status video.
सारे गिले शिकवे भूल जाएंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम
बस प्यार के रंग में नहाएंगे हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम
देखते देखते हम कुछ ऐसा कर देंगे
तुम्हें पैरों से लेकर सिर तक सारा रंग देंगे
तुम मुझे गुस्से से कहोगे छोड़ो अब नहाएंग हम
इस तरह आज होली मनाएंगे हम
भगवा तेरा और हरा मेरा मत बांटो धर्मों को इन रंगों से ,
और क्या मिलेगा तुम्हें दंगों से,
रखो धर्मों को परे इस रंगों के पर्व पर्व में ,
और रंग जाओ तिरंगे से.
तू मेरा और मैं तेरा बन जाएंगे हमजोली
जाएंगे खिलाएंगे होली है भाई होली
रंगों की बौछार है लाई देखो देखो होली आई
छुपाई के एक दूसरे से खेलेंगे सब आंख मिचोली
पर फिर भी हम से कोई बच ना पाएगा
क्योंकि यह है तरह-तरह के रंगों के होली
ऐसे मनाना यह रंगों का त्योहार कि पानी और सिर्फ रंग नहीं तुम बहुत बरसाना प्यार.
कलर चाहे कोई भी हो हरा गुलाबी या लाल
मनाना इस तरह इस त्यौहार को कि ,
Tags
wishes and status





