Runway 34 movie cast and release date
Runway 34 ये मूवी अजय देवगन के होम प्रोडक्शन Ajay Devgn Ffils द्वारा बनाई है। अजय देवगन इस फिल्म के मुख्य किरदार में तो है ही साथ ही साथ इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं।
![]() |
| Runway 34 poster |
अजय देवगन के साथ कई बड़े कलाकार भी इस फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरते नजर आएंगे जिनमें Amitabh bachchan, Boman Irani, Rakul preet Singh, angir dhar, Aakanksha Singh है।
Runway 34 carryminati role
इंडिया के वन ऑफ मोस्ट फेमस युटुबर अजय नागर उर्फ कैरी मिनाती इस मूवी में एक कैमियो रोल करते न जाएंगे। 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हो रही ।
Runway 34 movie real story in Hindi
यह फिल्म कहां जा रहा है फ्लाइट की ब्लाइंड लैंडिंग जैसी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। दोस्तों खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के बावजूद जब पायलट प्लेन को लैंड करवाता है तब उसे ब्लाइंड लैंडिंग कहते हैं। ऐसी घटना में यात्रियों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पायलट के ऊपर होती है।
खबरों की माने यह फिल्म इतिहास में हुई दो ऐसी ही सत्य घटनाओं पर आधारित है। जिसमें पहली घटना 28 अगस्त, 2015 को हुई थी। उस दिन जेट एयरवेज की फ्लाइट 9w555 दोहा से उड़ान भरके कतर होते हुए कोची-केरल के लिए रवाना हुई थी। शेड्यूल के मुताबिक फ्लाइट को सुबह 6:00 बजे कोची में लैंड करना था जिसमें क्रू समेत 150 लोग सवार थे मगर खराब मौसम के चलते यह फ्लाइट कोची में लैंड नहीं हो पाई और पायलट विक्रांत खन्नाने ब्लाइंड लैंडिंग करने का डिसीजन लिया। अजय देवगन इसी पायलेट का किरदार निभाते नजर आएंगे।
जानते है दूसरी घटना के बारे में,12 मार्च 2018 शाह जलाल इंटरनेशनल एयरवेज की फ्लाइट नंबर B5211 ढाका से काठमांडू की उड़ान भर्ती है जो 71 सवारो को लेकर चल रही थी काठमांडू में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई जिसमें 51 लोग मारे गए थे। इस दुर्घटना के लिए पायलट की लापरवाही को जिम्मेदार माना गया। इस घटना की जांच रिपोर्ट और मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से पायलट का मानसिक तनाव, युवा महिला को-पायलट से लगातार बात करना और कोकपिट में कई सिगरेट पीना जैसी अजीब व्यवहार बडा कारण था ऐसा दावा किया गया था।
दोस्ती इन दोनों ही सच्ची घटनाओं का runway 34 ki story में ज़िक्र दिखाई देता है। मूवी के हिसाब से इन दुर्घटनाओं में पायलट की गलती थी या कुछ और था यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा। इंडियन ऑडियंस के लिए इस फिल्म का कांसेप्ट नया है हालांकि हॉलीवुड में इस विषय पर कई फिल्में बन चुकी है पर बॉलीवुड के दर्शकों को ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब जमीन से हजारों फीट ऊपर फसे एयरक्राफ्ट, क्रू मेंबर्स और पैसेंजरस के दिल दहला देने वाले हालात नजर आएंगे।
