आखिरकार साउथ सुपरस्टार thalapati vijay की Beast(raw) मूवी का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है, इसी पिक्चर का तमिल भाषा का ट्रेलर पहले ही आ चुका हैं।
ट्रेलर देखकर पहली बात जो जुबान पर आई वह थी "वाह क्या बात है!" साथ ही साथ दिमाग में तुरंत यह ख्याल आया कि ये मूवी तो केजीएफ पार्ट 2 से टकराने वाली है यानी कि जहां Kgf 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है वहीं Beast 13 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर देखकर हमें पता चलता है किसी शॉपिंग मॉल को टेरेरिस्ट द्वारा हैजैक किया जाता है और इसमें फंसे लोगों को बंदी बनाया जाता हैं, तब ट्रेलर में रेस्क्यू टीम का कोई आदमी कहता है की एक अच्छी बात यह हुई है कि हमारा एक आदमी मॉल में मौजूद है। वह आदमी इस मूवी के हीरो यानी कि विजय के बारे में बात कर रहा होता है जो एक बहुत ही खतरनाक फाइटर और एक बहादुर सोल्जर है। इस ट्रेलर में बताया गया है कि वो इतना खतरनाक होता है कि रेस्क्यू टीम को पूरा भरोसा होता है कि वह अकेला ही पूरी सिचुएशन को हैंडल कर सकता है।
हीरो ऐसा क्यों है यह बताने के लिए भी ट्रेलर में उसकी थोड़ी सी बैकस्टोरी की झलक दिखाई गई है। हालाकि ट्रेलर में ज्यादातर कहानी रिविल कर दी गई है मगर ट्रेलर के प्रेजेंटेशन का तरीका सच में दिल जीतने वाला है।