हिंदी कहानी कभी हार मत मानो | story never give up
कहानियों के माध्यम से अपने बच्चो को सिखाओ अनमोल ज्ञान। आज की इस अद्भुत कहानी में एक समुद्रजीव वैज्ञानिक(scientist) एक बहुत ही अनोखा प्रयोग करता है। वैज्ञानिक एक शार्क को एक बड़े टैंक में डाल देता है, उसके बाद उसी टैंक में वह छोटी-छोटी कई मछलियों को डाल देता है जो कि आमतौर पर बड़ी शार्क मछली का चारा होता है और उम्मीद के मुताबिक शार्क मछली एक क्षण का भी इंतजार न करते हुए तुरंत उन चारा मछलियों को खा जाती है।
अब वैज्ञानिक अपने प्रयोग में बदलाव करते हुए उसी टैंक में फाइबरग्लास डालकर उस दो हिस्सों में विभाजित कर देता है जिसके आर पार तो सब कुछ दिखता है मगर वहां अब एक मजबूत दीवार खड़ी हो जाती है।
अब टेंक में दो हिस्से हो गए हैं जिस के एक हिस्से में शार्क है और दूसरे हिस्से में वह वैज्ञानिक पहले की तरह ही छोटी मछलियां डालता है। मछलियों को देखते ही शार्क ने तुरंत उन पर हमला किया मगर शीशे की दीवार से जा टकराई और अपने हमले में असफल रही। हालाकी शार्क ने उस दिन और आने वाले कई दिनों तक प्रयास किया मगर चारा मछलीयो तक जाने में कभी भी कामयाब ना हो सकी और उसने आखिरकार हार मान ली।
अब साइंटिस्ट ने टैंक से कांच को हटा दिया लेकिन शार्क ने छोटी मछलियों पर हमला करने की कोशिश ही नहीं की! शार्क हमेशा टैंक में एक झूठी और काल्पनिक बाधा को अपने दिमाग में बिठा चुकी थी अपने प्रयासों को पूरी तरह से रोक चुकी थी।
कई लोगों के लिए कई असफलताओं प्रयासों और असफल परिणामों के बाद हार मान लेना काफी आम बात है। हिंदी नैतिक कहानी हमें हमेशा कोशिश करते रहने और कई असफलताओं के बावजूद कभी हार न मानने का पाठ सिखाती है।
