सबसे अच्छी प्रेरक कहानी | best motivational story in Hindi
आज की ये एक छोटी सी मजेदार कहानी पढ़कर आपको बहुत आनंद आएगा और आपकी सोच सकारात्मक हो जाएगी। कहानी एक कॉलेज के बड़े ही समझदार प्रोफेसर की है।
एक दिन यह professor अपने क्लास में जाते हैं और अपने विद्यार्थियों को कहते हैं कि आज में आप सब का सरप्राइज टेस्ट (परीक्षा) लेने वाला हूं। यह बात सुनकर क्लास में कई विद्यार्थी खुश हो जाते हैं तो कई का मुंह उतर जाता हैं और जब सब लोग सोच रहे होते हैं कि सर हमारी कैसी परीक्षा लेंगे तब सर उन सब को एक एक प्रश्न पत्र उल्टा किया हुआ पकड़ा देते हैं।
सारे क्लास को प्रश्न पत्र बांटने के बाद प्रोफेसर अब उन्हें कहते हैं कि आप सब अपना प्रश्न पत्र सीधा कीजिए और आपको जो दिखता है उसके विषय में लिखिए।
जब सारे विद्यार्थी अपना अपना प्रश्न पत्र सीधा करते हैं तब वे सब और भी अचंभित हो जाते हैं कारण उस प्रश्नपत्र में कोई भी प्रश्न था ही नहीं बल्कि बीचोबीच एक कला बिंदु (ब्लैक डॉट) बना हुआ था!
सब अचंभित और परेशान थे मगर सर द्वारा दिया प्रश्न पत्र लिखना भी जरूरी था इसलिए सब ने जो और जैसा समझ में आया वह उसमें लिखना शुरु कर दिया थोड़ी देर बाद समय समाप्त होने पर सर ने सबके प्रश्न पत्र जमा कर लिए। प्रोफ़ेसर ने एक के बाद एक सभी के उत्तर पूरी क्लास में जोर-जोर से पढ़ा।
सब का प्रश्न पत्र पढ़कर समाप्त होने पर सर ने कहा, "मैं इस परीक्षा के लिए आपको कोई मार्क्स नहीं देने वाला, ना ही ऐसा करके मुझे आप सभी को परेशान करने का इरादा था बल्कि मैंने यह प्रश्न पत्र जिसमें कोई प्रश्न ही नहीं है और एक काला बिंदु बना हुआ है वह आपको इसलिए दिया कि आप सबको उसके बारे में सोचने का मौका मिले और मुझे यह पता चल सके कि आप सब का नजरिया कैसा है!
मैंने पूरी क्लास में सबके उत्तर पढ़े जाहिर सी बात है सब ने उस काले बिंदु के बारे में लिखा किंतु किसी ने भी उस बिंदु के अलावा उस सफेद पेपर के बचे हुए हिस्से के बारे में नहीं लिखा जो पूरी तरह खाली था और उस बिंदु से कई गुना ज्यादा था।
यह बिल्कुल हमारी जीवन की तरह है हम हमारे जीवन में जो काले बिंदु जितनी छोटी समस्याये होती है केवल उन्ही पर फोकस करते हैं और भगवान ने हमारी लाइफ में जो सफेद पेपर जितना बड़ा हिस्सा एक्सप्लोर करने के लिए,समझने के लिए दिया है, आनंद करने के लिए दिया है उस पर कभी ध्यान ही नहीं देते!"
कहानी का सारांश
हमें हमारे जीवन में स्वास्थ्य समस्याएं, पैसों की समस्याएं, रिश्तो की समस्याएं वाले कालें बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए मगर उस सफेद पेपर जितने विशाल जीवन जो भगवान ने हमें आशीर्वाद के रूप में दिया उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
Read more hindi stories
