आलसी किसान की कहानी | Hindi moral story
दोस्तों,आज की कहानी पढ़कर आपके अंदर की थोड़ी बहुत आलास आपका शरीर छोड़कर भागने वाली हैं। अगर आप लोग भी ख्याली पुलाव पकाते हैं तो यह कहानी आपको होश में लेे आएगी।
![]() |
| Hindi kahani |
एक गांव में एक किसान रहता था वैसे तो किसान बहुत मेहनती होते हैं मगर यह किसान बहुत ही ज्यादा आलसी था। वो इतना अलसी था कई कई दिनों तक एक ही पेड़ के नीचे आराम करते करते बीतता।
एक दिन यह आलसी किसान ऐसे ही अपने खेतों में एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था उसने देखा एक लोमड़ी शिकार करने के लिए खरगोश का पीछा कर रही है। खरगोश अपनी जान बचाने के लिए बहुत तेजी से इधर उधर भाग रहा था कि अचानक खरगोश किसान जिस पेड़ के नीचे सोया था उस पेड़ पर चढ़ गया और तेज हवा चलने के कारण पेड़ से गिरकर मर गया।
मरा हुआ खरगोश किसान के पास ही पड़ा था इसलिए किसान ने इस मरे खरगोश को उठाया लोमड़ी को पत्थर मार के भगा दिया और अपने घर चला आया।
उस दिन किसान को खरगोश का मांस खाने को मिला और बोनस में उसका फर्र(स्किन) बाजार में बेचकर अच्छे खासे पैसे भी मिले। किसान ने सोचा, "अरे वाह! आज बहुत अच्छा हुआ कितना अच्छा होगा अगर मुझे हर दिन ऐसे ही खरगोश मिलता रहे, मुझे जिंदगी भर काम ना करना पड़े"
अगले दिन किसान अपने खेतों में फिर उसी पेड़ के नीचे जाकर आराम करने लगा और इंतजार करने लगा फिर कोई खरगोश उस पेड़ से गिरकर एक दूसरे से मिल जाए! हालांकि कई बार वहां से खरगोश दिखाई दिए अगर कोई भी खरगोश घुसपैठ पर नहीं चढ़ा और ना ही गिरा। मूर्ख आलसी किसान इस बात को समझ नहीं पाया ऐसे इत्तेफाक बार-बार नहीं हुआ करते।
आज नहीं तो कल खरगोश मिलेगा इस झूठे दिलासे में किसान ने अपने खेतों पर भी ध्यान नहीं दिया देखते ही देखते खेतों में खरपतवार इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसकी फसल पूरी बर्बाद हो गई और किसान को भूखों मरने की नौबत आ गई।
Moral of the story
बिना कुछ किए बहुत कुछ पाने की आशा रखने वाले लोग अपना सब कुछ खो देते हैं। अगर किसान वहां बेवजह ना पढ़ा होता और उसको दिखाई दे रहे खरगोशों को पकड़ता या फिर अपने खेतों में मेहनत करता तब भी वह अच्छा खासा पैसा कमा सकता था। इसलिए दोस्तों अगर आपके मन में भी कुछ पाने की इच्छा होती है तो उसके बारे में सोचने से पहले उसके लिए जो परिश्रम करना है उसके बारे में सोचना चाहिए।
तो आपको हिंदी कहानी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए और कहानियां पढ़ सकते हैं www.hindi-kahaniya.in पर.
👇कहानी आपको पसंद आएगी
