शिक्षाप्रद मजेदार कहानियां | Moral Hindi Story
![]() |
| प्राचीन शिक्षाप्रद कहानी |
एक दिन वो आदमी अपने बेटे को लेकर अपने फलों के बगीचे में पके हुए फल तोड़ने आया ताकि वो उन्हें बेच कर पैसे कमा सके तब उसने देखा कि एक अनजान आदमी उसके बगीचे के एक पेड़ पर बैठा है और पेड़ से पके हुए फल तोड़ रहा है. उसे बहोत गुस्सा आया और वो तुरंत चिल्लाकर बोला कि तुम मेरे पेड़ पर क्या कर रहे हो, क्या तुम्हे शर्म नहीं आती जो तुम बिना मेरी परमीशन के मेरे बगीचे से फल तोड़ रहे हो? शाखा पर बैठे अजनबी ने माली की ओर देखा लेकिन जवाब नहीं दिया और फल चुनना जारी रखा.
माली बहुत गुस्से में था और हो भी क्यों ना सालो तक मेहनत कर उसने इतना शानदार फलोवाला बगीचा पाया था,वो फिर से चिल्लाया, मैंने इन पेड़ों की देखभाल की है, आपको मेरी अनुमति के बिना फल लेने का कोई अधिकार नहीं है, इसलिए पेड़ से नीचे उतर जाओ .
वो अजनबी आदमी पेहले तो कुछ नहीं बोला पर बगीचे का मालिक जब बार बार उस नीचे उतरने के लिए कहने लगा तब उसने उत्तर दिया कि मैं नीचे क्यों आऊं यह भगवान का बगीचा है और मैं भगवान का सेवक हूं इसलिए मुझे इन फलों को लेने का अधिकार है, आपको भगवान के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और मेरी तरह आप भी भगवान के नौकर ही है.
माली को उस अनजान आदमी की बातों पर बहुत आश्चर्य हुआ लेकिन वो काफी समझदार था तो उसने इस अजनबी को सबक सिखाने के लिए एक योजना बनाई मली ने उसे अपने बेटे की सहायता से उसे पेड़ से बांध दिया और उसे छड़ी से पीटना शुरू कर दिया , अजनबी चिल्लाने लगा कि तुम मुझे क्यों मार रहे हो तुम्हारे पास नहीं है ऐसा करने का अधिकार, माली ने ध्यान नहीं दिया और उसे मारना जारी रखा अजनबी चिल्लाया, क्या तुम भगवान से नहीं डरते तुम एक निर्दोष आदमी को मार रहे हो. माली ने जवाब दिया कि मुझे क्यों डरना चाहिए क्योंकि मेरे हाथ में यह लकड़ी भगवान की है और मैं भगवान का सेवक हूं आपको भगवान और उसके सेवक के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए .
अजनबी को अपनी गलती का एहसास हो गया वो बोला रुको मुझे मत मारो, मुझे फल लेने के लिए खेद है यह आपका बगीचा है और मुझे फल लेने से पहले आपकी अनुमति लेनी चाहिए थी इसलिए कृपया मुझे क्षमा करो और मुझे छोड़ दो.
माली मुस्कुराया और कहा कि भगवान के नाम का प्रयोग अपने गलत कार्यों को सही ठहराने के लिए मत करो, माली ने उसे खोल दिया और वो तुरंत वहां से अपनी दुम दबाकर भागा.
दोस्तों आपको यह प्राचीन शिक्षाप्रद नैतिक कहानी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए और इस वेबसाइट पर ऐसी सैकड़ों कहानियां है जिन्हें भी आप पढ़ सकते हैं।

Kya mai aapki story youtube par daal sakti hu
जवाब देंहटाएं