बतख और कव्वे की मजेदार कहानी | Majedaar kahani
यह कहानी हमें बताएगी कि हम जब भी किसी की नकल या देखा देखी करते हैं उसका परिणाम क्या हो सकता है।
एक जंगल में एक बहुत सुंदर तालाब था। यहां पर हर तरह के प्राणी और पक्षी अपनी प्यास बुझाने के लिए आया करते थे। तालाब में कई सारे बतक रहा करते थे। इस तालाब पर कभी-कभी एक कौआ भी अपनी प्यास बुझाने के लिए आया करता था।
यह कौआ अक्सर बतको को पानी में आराम से तैरते हुए देखता। कौवे ने यह भी निरीक्षण किया था कि बतको को मछलियां पकड़ने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती, वो जहां पर बैठे होते हैं वहीं से तालाब के पानी में चोच डूबकर बड़ी आसानी से मछली का शिकार कर लेते हैं।
न जाने एक दिन कौवे के मन में क्या आया उसने ना आगा देखा ना पिछा वह भी तालाब के पानी में उतर गया यह सोच कर कि वह भी अब से बतको की तरह इसी तालाब में जीवन बिताएगा।
कौआ जैसे-जैसे तालाब में अंदर की ओर जाने लगा वहां पानी बहुत ज्यादा गहरा था और उसे तो तैरना आता नहीं था! देखते ही देखते कौआ तालाब के पानी में डूबने लगा और अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगाने लगा।
जब बतको ने कव्वे को डूबते हुए देखा तो वह जल्दी से उसके पास आए, उसे तालाब के पानी से निकाला और किनारे पर लाकर छोड़ा। बतको के पूछने पर कि कव्वा तालाब के अंदर क्या कर रहा था? कव्वे ने उन्हें सारी बात बताई।
कौवा बोला,"में कई सालों से आप सबको इसी तालाब में देख रहा हूं आपका जीवन कितना आरामदायक और मजेदार है। आप सब को पूरा दिन इस पानी में आराम करने को मिलता है और खाना भी आपको इतनी आसानी से इसी पानी में मिल जाता है, जबकि मुझे थोड़े से खाने के लिए दिनभर यहां-वहां भटकना पड़ता है। बस यही कारण है कि मुझे भी आप की तरह जीवन चाहिए इसलिए मैं इस तालाब के अंदर उतर गया।"
कव्वे की बात सुनकर सारे बतक जोर जोर से हंसने लगे, उन बतको में से जो सबसे बुजुर्ग बतख था उसने कव्वे को समझाते हुए कहा," हम इस तालाब में इतनी आसानी से जीवन इसलिए बिता पा रहे हैं क्योंकि इसके पीछे हमने सालों तक की प्रैक्टिस की हुई है। हमारे पास इस तालाब और तालाब में शिकार कैसे करते हैं इस बारे में पूरी पूरी जानकारी और स्किल्स है। और हम बहुत अच्छे तैराक भी है। एक तरफ तुम हो जो बिना किसी प्रैक्टिस,स्किल्स या जानकारी के सीधा वह परिणाम पाना चाहते हो जो हम इतने सालों के कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद पाते हैं!
मजेदार कहानी की सिख
दोस्तों, हम जब भी कुछ भी नया हासिल करना चाहते हैं या किसी भी नए क्षेत्र में अपने हाथ आजमाना चाहते हैं तब हमें उस क्षेत्र के बारे में उस में लगने वाली कौशल के बारे में पूरी पूरी जानकारी लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए।
