जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story

 आप आज हमारी एक बेहतरीन प्रेरक कहानी पढ़ेंगे, जिसे पढ़कर आप कुछ बेहतरीन करने के लिए प्रेरित होंगे। 


जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story


जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story


टेलीफोन बूथ की लाइन में एक लड़का लगा हुआ था। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद उसका नंबर आया। लड़का टेलीफोन बूथ के अंदर गया और उसने एक नंबर डायल किया। 


उसने किसी महिला को फोन लगाया था। जैसे ही महिला ने फोन उठाया लड़का बोला गुड मॉर्निंग मैम मेरा नाम शरद है और मैं गार्डनिंग का काम करता हूं मुझे पता है क्या आपके पास एक बहुत बड़ा और अच्छा गार्डन और आप चाहेंगे कि वह साफ सुथरा रहे और सुंदर भी।


मैं अपने काम में बहुत अच्छा हूं तो क्या आप मुझे नौकरी पर रखना चाहेंगी?


दूसरी तरफ से लड़की की बात सुनने के बाद महिला ने कहा : मैं तुम्हें जरूर काम पर रख लेती अगर मेरे पास पहले से कोई काम ना कर रहा होता। और जो लड़का मेरे लिए काम करता है वह अपने काम में बहुत अच्छा है।


लड़का कहता है मैडम अगर ऐसी बात है तो मैं कम सैलरी में भी काम करने के लिए तैयार हूं आप उस लड़के की जगह मुझे रख लीजिए।


महिला उसे इस के लिए भी मना करती है।


लड़का वही रुकता और फिर अपनी एक और कोशिश करते हुए कहता है मैडम मैं गार्डनिंग के साथ-साथ आपके घर की साफ सफाई भी कर दिया करूंगा प्लीज आप मुझे उस लड़के को निकाल कर रख लीजिए!


लड़का गिड़गिड़ा रहा था फिर भी उस महिला पर उसकी बातों का कोई असर नहीं हो रहा था और उसने कहा कि मैं मेरे यहां काम करने वाले हो लड़के को बिल्कुल नहीं निकाल लूंगा क्योंकि वह अपने काम में बहुत ही ज्यादा अच्छा है। इतना कहकर वह महिला फोन काट देती है।


फोन बूथ के बाहर लाइन में खड़े लोगों में से सबसे आगे वाला आदमी इस लड़के की बातें फोन बूथ के बाहर भी सुन पा रहा था।


जैसे ही लड़का फोन बूथ के बाहर आया उस आदमी ने लड़के को रोका और उससे कहा : मुझे लगता है तुम अपने काम के प्रति बहुत वफादार हो और बहुत ज्यादा पेशिनेट भी। अगर तुम चाहो तो मैं तुम्हें मेरे यहां गार्डनिंग का काम दे सकता हूं और वह भी उस महिला से ज्यादा पगार देकर।


लड़के ने मुस्कुरा के कहा : आपका बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन मुझे नौकरी की जरूरत नहीं है!


आदमी बोला : आदमी बोला कैसी बातें कर रहे हो अभी मैंने सुना तुम महिला के पास नौकरी के लिए कैसे गिड़गिड़ा रहे थे।


लड़के ने कहा : वह महिलाअपने यहां काम करने वाले जिस लड़के का बार-बार जिक्र कर रही थी वह लड़का दरअसल में खुद! मैं सिर्फ इतना चेक कर रहा था कि वह मेरे काम से संतुष्ट है या नहीं क्या मैंने अपने काम में कोई कमी तो नहीं छोड़ी। 


मुझे कोई और समझ कर नौकरी देने से इंकार करके उन्होंने मेरी कीमत और भी बढ़ा दी!


छोटी सी है प्रेरक कहानी से हम सीख सकते हैं कि हमें अपने काम में इतना अच्छा होना चाहिए हमें अपने काम में इतना पैशनेट होना चाहिए कि लोग चाह कर भी हमें इग्नोर ना कर पाए। चाहे ज्यादा कीमत देनी पड़े फिर भी वह उस काम के लिए हमारे पास ही आए।


पढ़िए अगली motivatnal Story 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने