मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ | Short Story in Hindi

 एक बहुत अमीर आदमी था,वह अमीर इसलिए था क्योंकि उसकी एक बहुत बड़ी और काफी सफल कंपनी थी। उसके पास कहने के लिए तो सब कुछ था लेकिन वह दूसरों को अपने आगे एकदम तुच्छ समझता था। वो अक्सर बेवजह ही अपने कंपनी के मैनेजर को और बाकी लोगों को गुस्से में डांट दिया करता।



शॉर्ट कहानी हिंदी में


एक दिन ऐसे ही छोटी मोटी बात पर उसने अपनी कंपनी के मैनेजर को बहुत खरी खोटी सुनाई। बेचारा मैनेजर कंपनी के मालिक के आगे तो कुछ ना बोल सका लेकिन बाद में फिर उसने सारा गुस्सा अपने नीचे काम कर रहे बाकी वर्करों पर निकाल दिया। वर्कर बिना कोई बड़ी गलती के इतनी डांट सुनकर मन ही मन दुख और गुस्से से भर गए। इनमें से एक कामगारने कंपनी से बाहर निकलते समय सारा गुस्सा कंपनी के गेटकीपर पर निकाल दिया।


बिना किसी वजह के डांट सुनकर निराश गेटकीपर जब घर गया तो बिना किसी बात के अपनी बीवी पर चिढ़ गया और उसे भला बुरा कहने लगा।

गेट कीपर की बिविं ने अपना गुस्सा अपने टीवी देख रहे बेटे पर उतारा वह बोली, "पूरा दिन टीवी देखता रहता है काम-धाम कुछ करता नहीं है।" और ऊपर से दो चमाट उसे मार दी।


 मन ही मन गुस्सा दबाए गेट कीपर का बेटा स्कूल जाने निकला तब बेवजह ही रास्ते में खड़े कुत्ते को पत्थर मार दिया। कुत्ता वहां से डर कर भाग रहा था तब उसने सोचा कि मुझे ही क्यों इंसान बेवजह मारते हैं? अगर इंसान ऐसे ही होते है तो मै भी इन्हें अब सबक सिखाउंगा सोचकर उसने एक गाड़ी से उतर रहे आदमी को कांट लिया!


मजे की बात देखिए गाड़ी से उतर रहा वह आदमी कोई और नहीं वही कंपनी का मालिक था जिसने इस सब की शुरुआत की थी! कंपनी का मालिक जब तक जिया तब तक यही सोचता रहा कि मैंने उस कुत्ते का क्या बिगाड़ा था जो उसने मुझे काटा!


कहानी की सीख


दोस्तों हमारे जीवन में जो भी घटनाएं होती हैं वह किसी ना किसी तरह हम से जुड़ी होती हैं। हम जाने अनजाने में जो भी काम करते हैं वो कभी ना कभी लौट कर किसी ना किसी रूप में हम तक जरूर वापस आता है। अगर हम किसी को मुस्कान देते हैं तो वह भी बदले में हमें मुस्कान देता है। उसी तरह सुख के बदले सुख, दुख के बदले दुख, गुस्सा के बदले गुस्सा, बुराई के बदले बुराई और अच्छाई के बदले अच्छाई लौटकर हमें मिलती है। हमें ही चुनना होता है कि हमें लोगों से क्या वापिस चाहिए और उसी हिसाब से हमें अपना आचार विचार रखना होता है।


Raed more Short stories

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने