जादुई सांप की कहानी | Scary Stories

  जादुई सांप की कहानी | Scary Stories 


  गांव में दो बहने रहती थी। उनको कोई भाई ना था इसलिए वह दोनों भाई के लिए बहुत दुखी रहा करती थी। उनको हमेशा ये लगता था कि उनका एक भाई तो जरूर होना चाहिए था। 


जादुई सांप की कहानी | Scary Stories


 एक दिन उनके गांव में मेला लगा। वह दोनों मेला घूमने गई। मेला घूमने के बाद वह दोनों मंदिर गई वह मंदिर भोलेनाथ का था। वह दोनों उस मंदिर में मन्नत मांग रही थी की हे भोलेनाथ हमें एक भाई दे दो। फिर उस मंदिर में एक जादुई सांप आया और बोला कि मैंने तुम्हारी बाते सुन ली है। मैं अपनी शक्तियों से तुम्हारी इच्छा पूरी कर सकता हु। फिर सांप बोला लेकिन मेरी एक शर्त है। जब आपके घर में भाई आएगा तो उसे मेरे पास लाना होगा! मेरी शर्त भूलना नहीं। नहीं तो मैं उसे मार डालूंगा!


 वह दोनों बहने साप की बाते सुनकर बोली कि हम आपकी शर्त नहीं भूलेंगे। फिर वह दोनों वहां से घर चली गई। दरअसल ये सांप एक शैतानी तांत्रिक था जिसे बलि देने के लिए एक नवजात बच्चे की जरूरत थीं लेकिन उसे ये बच्चा कोई अपने आप देकर जाएं तभी उसकी विधि पूरी हो सकती थी यही कारण था की उसने उन दोनो बहनों की मदद की ताकी उसका स्वार्थ पूरा हो सके!



  फिर कुछ महीनो बाद उन बहनों के घर में भाई हुआ और उनका परिवार बहोत खुश हो गया और उन दोनों ने जो सांप को वचन दिया था वह दोनों उस वचन को भूल गई।


कई साल बीत गए फिर उनका भाई बड़ा हुआ और उसकी शादी तय हुई। फिर 1 दिन बड़ी बहन के सपने में सांप आया और उसे बोला कि तुमने मेरी शर्त को भुलाके अच्छा नही किया अब मैं तुम्हारे भाई को मार डालूंगा... फिर वह बोली कि तुम मेरे भाई को कैसे मारोगे?  साप बोला कि तेरा भाई जब बारात लेकर दरवाजे पर आएगा तो मैं उसे उधर मार डालूंगा!



  अगले दिन बड़ी बहन का मन किसी भी काम में नहीं लग रहा था। उसे लग रहा था कि मेरा सपना कही सच हो गया तो मैं मेरे भाई को खो दूंगी। वह बहुत सोचने लगी बहुत सोचने के बाद उसे एक तरकीब सूची। उसके भाई की  बारात दरवाजे पर आई तब उसने उसके दोनों हाथों में एक एक मटका लिया और उन मटकी में आग लगाई और अपने भाई के सिर के पास मटका लेकर खड़ी रही। फिर वो शैतानी तांत्रिक साप के रूप में जैसे ही उसके भाई को मारने आया तो वह उस आगके मटके में गिर गया और जलकर मर गया। 


      कहानी से सीखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें 

1) हमेशा किसी को वचन देने से पहले सोचो की आप उसे निभा पाओगे या नही? ऐसे वादे मत करो जिन्हे पूरा न कर सको। 


2) किसी ऐसे व्यक्ति से किसी तरह की मदद ना लो जो बदले में आपसे आपकी प्रिय वस्तु मांग ले।


3) गलती से किसी मुसीबत में पड़ जाओ तो उसका डटकर सामना करो।

   

                   👇

Read Next New Stories 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने