खूबसूरत समस्या : मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story

खूबसूरत समस्या : मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story 


 एक गुरुकुल में एक गुरु के साथ रहकर 40  विद्यार्थी पढ़ा करते थे। इन सभी विद्यार्थियों का अभ्यासकाल लगभग समाप्त होने को आया था लेकिन गुरु चाहते थे की इन्हें अपने पूरे जीवन में काम आ सके ऐसा कोई ज्ञान या पाठ दिया जाए।


खूबसूरत समस्या : मोटिवेशनल कहानी | Motivational Story


इसी विचार को ध्यान में रखकर गुरु ने सभी शिष्यों को एक जगह एकत्रित किया और उन्हें बताया कि वह एक कक्ष में एक समस्या को रखने वाले हैं और आप सभी को मिलकर यह सोचना है या फिर कुछ ऐसा करना है कि इस समस्या का हल निकल आए या वह समस्या ही खत्म हो जाए।


गुरु ने एक खाली कक्ष में एक बहुत ही सुंदर नक्शी काम की हुई फूलदान रख दीया और सभी शिष्यों को उस कक्ष के अंदर बुलाया। गुरु ने सभी को कहा कि चलो अब आपको मैंने जो पहले समझाया था उसके हिसाब से समस्या को खत्म करना है।


सभी शिष्य एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। सभी इस सोच में थे कि गुरु जिस समस्या की बात कर रहे हैं वह तो पहले पता कर ले। सभी गहरी सोच में डूबे हुए थे तभी एक विद्यार्थी आगे आया और  वह उस फूलदान के पास आकर खड़ा हो गया। उसे गौर से देखने लगा। थोड़ी देर देखते रहने के बाद और थोड़ा सोचने के बाद उस विद्यार्थी ने उस फूलदान को उठाया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया।


बाकी के सारे विद्यार्थी उसे बड़ा अचंभित होकर देख रहे थे.. तभी गुरु ने उसकी पीठ पर हाथ थपथया और उसे शाबाशी दी और कहा कि तुमने अच्छा किया! तुम ही मेरी बात को अच्छे से समझ पाए हो!


 अभी भी बाकी के सारे विद्यार्थी असमंजस में थे इसलिए गुरु ने उन्हें समझाते हुए कहा की मैंने आप लोगों को पहले ही बता दिया था कि मैं इस कक्ष में एक समस्या रखने वाला हूं यानी कि यह फूलदान ही वह समस्या थी और आपको इसी को खत्म करना था। समस्या समस्या होती है चाहे वह कितनी भी खूबसूरत क्यों ना हो। उससे इसी तरह से निपटा जाना चाहिए। अगर हम समस्या के मोह में पड़ गए तो वह हमारा जिंदगी भर साथ नहीं छोड़ती इसलिए जब भी समस्या,कठिनाइयां नजर आए तो उनसे लड़ पड़ो। उन्हें खत्म कर दो। एक यही तरीका है उन्हें पछाड़ कर आगे बढ़ने का।


दोस्तों, है ना कितनी सिंपल कहानी? लेकिन जो बात हमे समझाती है वह कितनी प्रासंगिक है। हम भी ऐसी चीजों के मोह में पड़ जाते हैं जो समस्या से ज्यादा कुछ नहीं होती! लेकिन हम कभी-कभी उनसे दूर रहना नहीं चाहते और फिर जिंदगी भर के लिए वह हमारे साथ जुड़ जाती है। कुछ समस्याएं हमें अपनी और आकर्षित करती है। वह हम पर इतना काबू पा लेती है की हम उनसे ना लड़ना ही छोड़ देते है। उदाहरण के लिए सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला, गुटखा जैसी समस्याएं हैं जो हमें आकर्षित करती है और हमें उनसे दूर नहीं होने देती। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यह एक बहुत सुंदर लगने वाली समस्या है लेकिन यह कितनी खतरनाक होती है इसके बारे में मुझे किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है।

1 टिप्पणियाँ

  1. अगर आप एक प्यार के उपर एक कहानी लिखेगें तो मुझे बहुत खुशि होगी धन्यवाद आपका एसी और भी कहानियों के लिऐ

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने