इंसान बनो : एक इमोशनल कहानी | Emotional Kahani

 इंसान बनो : एक इमोशनल कहानी | Emotional Kahani


मैं अपने दोस्तो के साथ फेमस लस्सी की दुकान पर बैठा था। हमने लस्सी का ऑर्डर दे दिया था। कुर्सियों पर बैठकर हम सभी यारदोस्त हसी ठिठोली कर रहे थे। दुकानदार हमारा ऑर्डर तैयार कर रहा था।


इंसान बनो : एक इमोशनल कहानी | Emotional Kahani


तभी वहा पर एक बूढ़ी लगभग 74-75 वर्ष की औरत आकर खड़ी हो गई। कमजोर थी, चेहरे पर भूख साफ नजर आ रही थी,आंखे चेहरे में अंदर घुसी हुई थी लेकिन आंखो में पानी चमक रहा था। देखकर ही पता चल रहा था की उनका गुजारा मांगकर चलाता होगा।


मैने उन्हे देने के लिए अपने जेब में हाथ डाला लेकिन पता नहीं मुझे क्या सूझा की मैंने अपने हाथ रोक लिए और उनसे पूछा ,"दादी आप लस्सी पियेंगी?" मेरी ये बात सुनकर दादी कम और मेरे दोस्तो को ज्यादा आश्चर्य हुआ क्योंकि अगर मैं उन्हे पैसे देता तो 5 या 10 रुपए देता लेकिन लस्सी तो 40 रुपए की थी।


बूढ़ी औरत हिचकिचाते हुए हा बोली और उन्होंने  अपनी मुठ्ठी में पकड़े 15 रुपए जो उन्होंने मांगकर इकठ्ठा किए थे मुझे देने के लिए मेरी ओर बढ़ाए! मैने पूछा ये क्यों? तो वो बोली इन्हे अपने पैसों में मिलाकर मेरी लस्सी के पैसे भर दो।


उन्हे देखकर मैं भावुक तो पहले ही हो गया था पर उनकी बात सुनकर मेरी आंख और गला भर आया। मैने दुकानदार को एक लस्सी बढ़ाने के लिए कहा।  मैने दादी के पैसे नही लिए इसलिए उन्होंने अपनी मुठ्ठी वापस भींच ली।


सबको लस्सी दे दी गई मैंने अपनी और दादी की लस्सी के ग्लास उठाए और एक दादी को दी। मैं और मेरे दोस्त कुर्सी पर बैठे थे और दादी वही पर हमारे सामने जमीन पर बैठ गई। मैं अपने आपको लाचार और गरीब महसूस कारने लगा क्योंकि दुकानदार मेरे दोस्त और बाकी के ग्राहक कही कुछ बोल ना दे इसलिए मैने बेचारी भिखारी दादी को कुर्सी पर बैठने के लिए नहीं कहां। 


मैं घुटन महसूस करने लगा। मैं कुर्सी से उठा और दादी के पास जमीन पर बैठ गया। ऐसा करने के लिए मैं आजाद था  और इससे किसी को कोई परेशानी हो इसका भी कोई प्रश्न था ही नही। 


मेरे दोस्त बड़ी अजीब नज़रों से मेरी तरफ देख रहे थे। वो कुछ बोल पाते इससे पहले दुकानदार ने दादी को उठाया और कुर्सी पर बिठाया और मेरी तरफ मुस्कराकर देखते हुए हाथ जोड़कर बोला ," साहब ऊपर बैठिए। मेरी दुकान पर ग्राहक हजारों आते है इंसान (जिसमे इंसानियत हो) कभी कभी आते है!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने