पानी की बूंद : छोटी सी प्रेरक कहानी | Small Motivational Story
छोटी सी एक कहानी आपको बताता हूं। पढ़कर आपको अच्छी भी लगेगी और जीवन में आपको मोटिवेट भी करेगी।
ये कहानी है बरसात से गिरनेवाली पानी की एक बूंद कि। एक बूंद जो बादल से छूट कर धरती पर गिरने लगी। गिरते गिरते वो सोचने लगी कि उसका जीवन कितना व्यर्थ है? उसका जन्म ही क्यों हुआ जब उसे जन्म के तुरंत बाद गिरकर नष्ट ही होना था?
बूंद जहा गिरी वहा एक सीप था। बूंद गिरते ही सीप बंद हो गया और अगले कई सालो तक उसी में बंद रहा। एक गोताखोर ने उस सीप को खोजकर जब उसे खोला तो उसके अंदर से एक सुंदर मोती निकला।
ये मोती राजा के मुकट में सजाया गया। जो पानी की बंद अपने जन्म होने को ही कोस रही थी वो अब मोती के रूप में राजा के सर पर बैठी थी।
दोस्तों अभी भले आप पानी की बूंद कि तरह हो लेकिन अगर मेहनत करो, अपने आपको काबिल बनाओ तो आप भी उस मोती में परिवर्तित हो सकते हो जिसकी वैल्यू भी को जाति है और जिसे सर्वोच्च स्थान पर बिठाया जाता है।
