कहानी - कूवे का पानी | funny hindi story

 कहानी - कुवे का पानी | funny hindi story


यह मजेदार कहानी है तो बहुत पुरानी शायद यह हमारे दादा परदादा के जमाने की है। मगर आज भी हम इसे सुनकर आनंदित हो उठते है। आप भी सोच रहे होंगे कि मैं कौन सी कहानी की बात कर रहा हूं? चिंता मत करिए मैं अभी आपको पूरी कहानी बताता हूं। और मुझे पूरा यकीन है कि आपको भी यह कहानी पढ़कर बहुत मजा आने वाला है।


कहानी - कुवे का पानी


एक बार एक मारवाड़ी ने एक गुजराती व्यापारी को अपने खेत का एक कुआं बेच दिया। आप जानते ही हैं मारवाड़ी लोग किसी भी सौदे में अपने लिए ज्यादा से ज्यादा मुनाफा बनाने का हमेशा ही लक्ष्य रखते हैं। और इसके लिए वह हर तरह की चालाकी लगाते हैं।


उस मारवाड़ी को लगा कि उसने वह कुआं थोड़े सस्ते में दे दिया हैं उसको गुजराती से ज्यादा पैसे मांगने चाहिए थे। मगर अब तो सौदा हो चुका था अब वह उसी कुए के लिए तो वापस पैसे मांग नहीं सकता था! तो उसने काफी सोचने के बाद गुजराती को फोन लगाया

और वह बड़े प्यार से बोला," देख भाई, मैंने तुझे केवल वह कुवा ही बेचा है और उसका पानी अभी भी मेरा है तो तुझे उस पानी का इस्तेमाल करना है तो मुझे उसके अलग से पैसे देने पड़ेंगे!"

यह बात सुनकर गुजराती ने मारवाड़ी की लालच को तुरंत भांप लिया। अब दोस्तों आप लोग देखना गुजराती का दिमाग और वह भी अगर वह व्यापारी हो तो कितना एक काम करता है!


 गुजराती मारवाड़ी को फोन में जवाब देते हुए बोला,"अरे दोस्त, अच्छा हुआ तुमने फोन कर दिया बल्कि मैं तुम्हें ही याद कर रहा था। में तुम्हें फोन करने वाला था, मुझे भी यही बात सता रही थी कि कुआं तो मैंने खरीद लिया लेकिन पानी तो तुम्हारा ही है। अगर मुझे अपने कुएं में अपना पानी भरना हो तो तुम्हें कुवेका सारा पानी खाली करना पड़ेगा या फिर तुम्हें उस पानी को मेरे कुएं में रखने के लिए हर दिन उसका किराया देना पड़ेगा!"


मारवाड़ी बिचारा बोलता भी क्या वह खुद अपने जाल में फंस चुका था तो उसने गुजराती को कह दिया कि वह कुआं भी तुम्हारा है और पानी भी तुम्हारा मुझे माफ कर दो।


हेना बिल्कुल मजेदार कहानी! यह मजेदार कहानी हमें सिखाती है कि कैसे हम छोटी-छोटी युक्तियां करके बड़ी-बड़ी दिक्कतों को चुटकियों में हल कर सकते हैं। दोस्तों मुसीबत चाहे कितनी भी छोटी या बड़ी क्यों ना हो अगर हम अपना नजरिया बदले या 'थिंक आउट ऑफ द बॉक्स' करें तो जरूर हमें उसका हल मिल ही जाता है।

आपने यह पूरी कहानी पढ़ी मतलब आपको यह कहानी पसंद आई ऐसी ही और मजेदार कहानियां पढ़ने के लिए कहानियां पर क्लिक कीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने