एक बदनसीब लड़की की दर्द भरी कहानी | very emotional Hindi story

एक बदनसीब लड़की की दर्द भरी कहानी | very emotional Hindi story


 यह दर्दभरी कहानी है एक लड़की की या फिर यूं कहूं तो भी गलत ना होगा कि यह कहानी है एक बदनसीब लड़की की।


एक बदनसीब लड़की की दर्द भरी कहानी | very emotional Hindi story



वैसे इस दुनिया में लड़की होना ही जीवन को काफी कठिन बना देता है और जब आप दिखने में अच्छे ना हो, पढ़ाई लिखाई में भी अच्छे ना हो तब सोचिए कठिनाई का लेवल क्या होता होगा।


संध्या बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में कमजोर थी। रंग उसका सावला था। नाक नक्शा भी बाकी लड़कियों की तुलना में इतना खास न था। ऊपर से भगवान ने दातों की बनावट भी टेढ़ी-मेढ़ी दी थी। 


जब संध्या छोटी थी तो बचपन में स्कूल के बच्चे चिढ़ाते। बडी हुई तो गली मोहल्ले के लोग उसे देख कर मुंह फेर लिया करते। कोई भी उसका दोस्त बनने के लिए तैयार न था उसके रिश्तेदार भी कुछ खास उसे भाव दिया ना करते। बस एक उसकी मां ही थी जिसे उसके सूरत या लुक्स से कोई फर्क नहीं पड़ता।


 मां संध्या से और संध्या मां से बेहद प्यार करते। दुनिया भर की आलोचनाओं को सहने की शक्ति थी मां, संध्या के लिए। जब कोई उसे डफर बोल देता या जब कोई उसे बदसूरत बोल देता,जब संध्या को शादी के लिए देखने आए लोग उसे बिना पसंद किए लोट जाते, यहां तक की जब खुद के पापा ही उसे मनहूस बोल देते तब मा ही तो थी जो उसे समझाती की लोगों के बोलने से क्या होता है? तू तो मेरी प्यारी बेटी है!


भगवान के किए इतने सारे अन्यायो के बावजूद संध्या जीना सीख गई थी। वह खुश रहना सीख गई थी। जो भी गिने-चुने लोग उससे बातें करते,उन्हें चुटकुले सुना कर हंसाया करती और खुद भी ठहाके लगाकर हंसा करती। इसके अलावा एक और बहुत बड़ी खूबी थी संध्या की उसे खाना बनाने में बहुत मजा आता था। और ना सिर्फ खाना बनाने में मजा आता था, उसका बनाया खाना खाकर लोगों को जो स्वाद आता था वह उन को तृप्त कर जाता था। और यह उसमें अपने आप तो नहीं आया था दुनिया के ठुकराए जाने के बाद उसने अपना सारा समय खाने की रेसिपीज की किताबें, रेडियो शोस और टीवी चैनल्स को समर्पित कर दिए थे। 


संध्या की तारीफ तो कोई भी नही करता लेकिन उसके हाथों के बने खाने की तारीफ वह हर व्यक्ति करता जो उसे चखता। इस 1 गुण की वजह से संध्या अपने आजू-बाजू की औरतों में फेमस हो गई थी। क्योंकि जिसे भी खाना पकाना सीखना हो या कुछ नया पकवान बनाना सीखना हो तो वह संध्या के पास आती और संध्या भी खुशी-खुशी उन्हें सब सिखाती। उसके पास आने वाली औरते अच्छा खाना बनाना सीख जाती लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी संध्या के हाथों का वह जादू जो  सबको तृप्त कर जाता वह कोई ना सीख पाता।


संध्या की जिंदगी इन्ही उतार-चढ़ावो के साथ कट रही थी। एक बार फिर से मां बाप ने जीतोड़ कोशिश कर एक फैमिली को संध्या को देखने के लिए मना लिया था और अगले दिन लड़का संध्या को देखने आने वाला था। संध्या को इस बात की खबर होने पर वह दुखी और गुस्सा हो गई थी कि बिना उससे पूछे, पता नहीं क्यों मां बाप लड़कों को बुला लेते थे और उसका  मजाक बना देते थे। मां ने संध्या को समझाया था की ऐसा ही होता है कोई भी बेटी अपने मां-बाप के यहां  हमेशा नहीं रहती उसे एक दिन शादी करके जाना ही पड़ता है।


अगले दिन संध्या  सुबह-सुबह ही लड़के वालों के आने से पहले ही सज सवरकर कहीं निकल गई थी। उस दिन लड़के वाले घर आकर मां बाप को बहुत खरी-खोटी सुनाकर गए थे। वैसे भी पापा को संध्या पर हमेशा ही गुस्सा रहता था लेकिन उसकी इस हरकत ने उनको गुस्से से पागल कर दिया। उस दिन पापा ने संध्या का सारा गुस्सा मां पर उतार दिया था यह कहकर कि एक मनहूस बेटी को जन्म देकर भी तुम्हारा मन नहीं भरा था इसलिए उसको लाड प्यार देकर सर पर बिठा लिया है।


हमेशा अपनी बेटी के बारे में गलत बोलने वालों से नाराज रहने वाली मां आज खुद संध्या से नाराज हो गई थी। और वह अब संध्या के घर वापस आने की बेसब्री से राह देख रही थी ताकि अपना गुस्सा उस पर उतार सकें।


सूरज ढलने से पहले संध्या घर लौट आई थी उसके चेहरे पर एक अजीब सी खुशी थी, हाथों में एक चेक था और एक सर्टिफिकेट भी। संध्या मां से कुछ कहना चाहती थी लेकिन इससे पहले कि संध्या अपने मुंह से एक भी शब्द कह पाती, मां ने उसे खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। गुस्से में मां बोलते बोलते इतना कुछ बोल गई की को संध्या ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। मां ने कहा बाकी सभी लोग सही थे तुम सच में मनहूस हो। तुम्हारी वजह से हर कोई परेशान है। अच्छा होता जो तुम पैदा होते ही मर जाती यह दिन ना देखना पड़ता हमे।


गुस्से में बड़बड़ाती और सब्जियां काट रही मां ने एक बार भी संध्या की तरफ नहीं देखा था। संध्या मां की बातें किसी पत्थर की मूरत की तरह सुन रही थी। पत्थर की ऐसी मूरत जिसके शरीर में तो जान ना हो लेकिन आंखों से आंसुओं की धारा बह रही हो। संध्या ने मां से पूछा,"मां क्या सच में तुम भी चाहती हो कि मैं मर जाऊं? क्या इतनी बुरी हूं मैं मां?"


अभी भी गुस्सा सर पर सवार होने की वजह से मां ने कह दिया,"हां।"


बिना एक पल भी सोचे संध्याने सीधा अपने कमरे में जाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया था। एक दो मिनट बाद गुस्सा थोड़ा शांत होने पर मां को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो संध्या के रूम के तरफ गई। उन्हे पता चला कि संध्याने रूम को अंदर से बंद कर लिया है। गुस्से में कुछ कर ना ले इसलिए माने तुरंत पापा को इस बात की खबर दी। दोनों ने काफी दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन जब नाकामयाब रहे तो दरवाजा तोड़ दिया।


अपने स्कार्फ से फांसी का फंदा तैयार कर संध्या पंखे से लटक रही थी! ज्यादा वक्त नहीं हुआ था वह सिर्फ बेहोश हुई थी! मां पापा ने तुरंत उसे पंखे से अलग किया और बेड पर लेटाया। पापा ने तुरंत डॉक्टर को फोन किया, तब मां का ध्यान बेहोश पड़ी संध्या के हाथ में पकड़ी एक चिट्ठी और पास ही में पड़े पांच लाख के चेक और फाइव स्टार होटल में शेफ की नोकरी के लिए कन्फर्मेशन लेटर पर पड़ी जो संध्या अपने साथ लाई थी।


मां और पापा ने वह चिट्ठी खोलकर पढ़ी जो उसने अभी-अभी लिखी थी। चिट्ठी कुछ इस प्रकार थी..


"मम्मी और पापा मैं जानती हूं मेरे जन्म से लेकर आज के दिन तक मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिस पर आप गर्व कर सके। लेकिन मैं आपको बताना चाहती थी कि आज मैं खाना पकाने के नेशनल लेवल कंपटीशन को जीत चुकी हूं और यह 5 लाख का चैक मुझे प्रथम स्थान पर आने के लिए मिला था।

जजीस को मेरा खाना इतना पसंद आया था कि उन्होंने मुझे एक बहुत बड़े होटल में बतौर मास्टर शेफ की नौकरी के लिए कंफर्मेशन लेटर ही दे दिया था।


पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है मुझे इस बात का कभी भी फर्क पड़ा ही नहीं था और ना ही बाबूजी की कड़वी बातें मैंने अपने दिल पर ली थी क्योंकि मैं जानती थी बाहर से सख्त दिखते मेरे बाबूजी अंदर से तो मुझे प्यार ही करते थे। प्यार ना करते होते तो बिना मांगे मुझे कपड़े, मिठाइयां, पटाखे ये सब ना लाकर देते।


मां के प्यार को कोई क्या बयां कर सकता है। मेरी मां मेरे लिए मेरी सारी दुनिया थी। जब मां मेरे साथ होती तो मुझे किसी बात की परवाह ना होती थी। मेरी मां मेरी थी इसलिए मुझे किसी और की जरूरत ना थी। मेरी मां मेरे साथ नहीं है तो मेरी दुनिया मेरे साथ नहीं है  इसलिए मैं आज दुनिया को ही अलविदा कह कर जा रही हूं।


 मैं जानती हु आपने कभी ना कभी भगवान से यह दुआ जरूर मांगी होगी कि अगले जन्म में मेरे जैसी औलाद ना मिले लेकिन मैं हमेशा यह प्रार्थना करती थी कि अगले जन्म में तो क्या मेरे हर जन्म में मुझे आप जैसे ही माता-पिता मिले और आज भी यही प्रार्थना करके उसी भगवान के पास जा रही हूं।"


चिट्ठी पढ़ते पढ़ते मां और पापा सर से पांव तक पछतावे में डूब गए थे और बेहोश पड़ी संध्या के सर पर हाथ फेरते हुए फूट-फूट कर रो रहे थे।


दोस्तों, पूरी कहानी पढ़ने के लिए धन्यवाद मैं जानता हूं यह कहानी आपके दिल को छू गई है।  मैं उम्मीद कर सकता हूं कि अब आप जाने अनजाने में किसी भी व्यक्ति का उसके बाहरी लुक्स की वजह से दिल नहीं दुखायेंगे। 


दोस्तों, एक और बात मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं जो आजकल मेरी कहानीया ज्यों की त्यों कॉपी कर यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं। दोस्तों में एक कंटेंट राइटर हु और मैं चाहता हूं कि मेरे  content से मुझे आर्थिक फायदा मिले पर कुछ लोग अपने मतलब के लिए मेरी कहानियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्हें मुझे कांटेक्ट कर मुझसे परमिशन लेनी चाहिए। हालांकि मुझे तरीके पता है कि कैसे ऐसे लोगों पर एक्शन लेते है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि अब वह लोग मुझे कांटेक्ट करेंगे।


पढ़िए अगली कहानी...


28 टिप्पणियाँ

  1. Bro.., mai apka kahani se video banwa raha hoon. Plz, mujhe help kijiye bhai aur mera whatsapp number 7978282243

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Hello apki story bhut achi hai,phdte phdte hi Dil ko chu gai, kya apki story use kr skti hu you tube PR plz reply

      हटाएं
  2. Kya me aapki kahani pr video bana sakta hu
    My no 9268206134

    जवाब देंहटाएं
  3. आप मेरी कहानियां यूज कीजिए लेकिन इस वेबसाइट का नाम अपने वीडियो में बताए और वेबसाइट की लिंक डिस्क्रिप्शन में दे....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Thanks sir me aapke is website ka name or link me apne video ki description me jarur dunga. Or sir mene abhi abhi youtub channel start kiya hai pls sir mujhe aapki permission chahiye

      हटाएं
  4. Hi Praveen ji .. can I use ur story.. plz WhatsApp me 8106925151

    जवाब देंहटाएं
  5. Mujhe kahani achi lgi kya m is kahani ko apne channel pr dal skti hu plztell me

    जवाब देंहटाएं
  6. Bhai kya mai is kahani ko apne channel Pe daal sakta hu

    जवाब देंहटाएं
  7. Sir apki kahani bhut acchi hoti hai isliye Mai apki kahani use kr rhi hu agar apko koi issue hai to please WhatsApp kijiye 9953366672

    जवाब देंहटाएं
  8. Napster sir
    Maine aapki ye story puri pdhi sachmuch dil chhu lene Wali story hai mere aankho se aasu aagye...
    Mujhe aapki permission chahiye 🙏Maine abhi abbi nya youtube channel open kiya hai kya Mai aapki ye story apne channel pe ek vedio ke madhyam se logo tak sajha kr skta hu .Mai ye credit v aapko dunga us vedio me .
    Mujhe aapke jwab ka intjar rhega🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  9. नमस्ते सर मुझे आपकी कहानी अच्छी लगी क्या में इसे यूज कर सकती हूं

    जवाब देंहटाएं
  10. Mai aapke story mai kuch changing kar ke youtube mai daal skta hu?

    जवाब देंहटाएं
  11. Hii sir , kya mai aapki story youtube pe video banakar dal sakti hu ... please reply kijiye ga

    जवाब देंहटाएं
  12. Kya main bhi apke dwara likhi khani ko YouTube par video bana ke dal sakti hun sir please because I have many problems and financial crisis please give me your Paris

    जवाब देंहटाएं
  13. सर मैं आप की कहानी का वीडियो बना सकती हो क्या

    जवाब देंहटाएं
  14. Sir apki kahani bhut acchi lagi he or me apki kahani se video banwa raha hu. Plz, mujhe help kijiye bhai aur mera whatsapp no. 9664124901

    जवाब देंहटाएं
  15. सर मुझे अकानी बहुत अच्छी लगी कि आप मुझे परमिशन दे सकते हैं कि मैं इस कहानी को अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर सुना सकूं

    जवाब देंहटाएं
  16. Sir me apki kahani ko mere youtube channel par upload Kar sakta hu

    जवाब देंहटाएं
  17. भाई क्या मैं इस कहानी को अपने यूट्यूब चैनल पर डाल सकता हूँ
    मैं आपके वेबसाइट का नाम और लिंक अपने डिस्क्रिप्शन मे जज़ूर डालूँगा

    जवाब देंहटाएं
  18. Bhai apki kahani bahot acchi hoti he kya me apki kahani use kar sakta hu please give permission

    जवाब देंहटाएं
  19. Hello sir,

    As per your mentioned comment in story i will give you the earning part if I earn money from your story , please contact me my WhatsApp number is
    9818314145
    Vikas Rajput

    जवाब देंहटाएं
  20. Hello bro mujhe aapki kahani achhi lagi main apne you tube channel par ye kahani sunana chahata hun please mujhe permission de do yaar please

    जवाब देंहटाएं
  21. Hello Sir
    Mujhe apki ye kahani bahut achhi lgi
    Mera YouTube channel Ankita's diary k naam se hai
    Mai apka naam aur web site jarur video me btaungi ...please koi strike Mt bhejiyega agar aap mna krte Hain toh Mai video delete kr dungi

    जवाब देंहटाएं
  22. Hello sir🙏
    आपका कहानी बोहोत अच्छा लगता है, क्या आपका कहानी में used कर सकता हु,मेरा भी एक छोटा सा youtube channel है , आप का नाम description में डेडूंगा ,please 🙏 copyright मत देना,

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने