मोटिवेशनल कहानी : बड़ी समस्या | motivational Kahani

 मोटिवेशनल कहानी : बड़ी समस्या | motivational Kahani 


पता नहीं क्यों मेरे जीवन में ही इतनी सारी समस्याएं हैं!  भगवान ने मुझे ही क्यों इतनी बड़ी समस्या का सामना करने के लिए दे दिया!  दुनिया में सब लोग सुखी है बस मेरा ही जीवन समस्याओं से भरा पड़ा है!  अगर आप लोगों के विचार भी अपने जीवन में आ रही छोटी-मोटी समस्याओं के प्रति ऐसे ही है तो यह कहानी आपको जरूर पढ़नी चाहिए।


बहुत समय पहले की बात है एक महा ज्ञानी पंडित ने हिमालय की पहाड़ियों में कहीं जाकर रहने का मन बनाया और एकदीन बिना किसी को बताए बना से चले गए लेकिन एक व्यक्ति ने उन्हें किस दिशा में जा रहे है ये देख लिया और कुछ देर तक उनका पीछा भी किया। लोगों के बीच रह कर वह थक चुके थे और अब ईश्वर भक्ति करते हुए एक सादा जीवन व्यतीत करना चाहते थे।


मोटिवेशनल कहानी  | motivational Kahani




मोटिवेशनल कहानी : बड़ी समस्या | motivational Kahani 


 लेकिन वो गांव के लोगो में कुछ ज्यादा ही प्रसिद्धि थे क्योंकि अक्सर लोग उनकी सलाह लेकर अपनी छोटी मोटी समस्याओं का निदाकरण किया करते थे। यही कारण था की

लोग बिना किसी बात का विचार किए दुर्गम पहाड़ियों, सकरे रास्तों, नदी-झरनो को पार कर के भी उनसे मिलना चाहते थे।


 सभी लोग जो अपनी अपनी समस्याओं को सबसे बड़ी समस्या मानते थे उनका ये भी

मानना था कि सिर्फ वो विद्वान ही उनकी हर समस्या का समाधान कर सकता है।



सारी बढ़ाओ को पार कर और उस व्यक्ति की मदद से जिसने पंडित का पीछा  कीया था इस बार भी कुछ लोग ढूंढते हुए उनकी कुटिया

तक पहुंचने में कमियाब हो गए। पंडित जी उनको वहां पर देख कर बिल्कुल खुश नही थे फिर कुछ सोचने के बाद  उन्होंने  वहां आए सभी लोगों को इंतज़ार करने के

लिए कहां उन्होंने सोचा था की वो उनसे नहीं मिलेंगे तो कुछ समय इंतजार करने के बाद सब वहां से अपने आप चले जायेंगे।



पूरे तीन दिन बीत गए, अब और भी कई लोग वहां पहुँच गए,पंडित जी ने जो सोचा था उससे सब विपरीत ही हो रहा था। जब लोगों के लिए जगह कम पड़ने लगी तब पंडित जी बोले," आज मैं आप सभी के प्रश्नो का उत्तर दूंगा, पर आपको वचन देना होगा कि यहाँ से जाने के बाद आप किसी और से इस स्थान के बारे में नहीं बताएँगे, ताकि आज के बाद मैं एकांत में रह कर "पंडित जी ने सभी को संबोधित कर कहा ,"


..... चलिए अपनी अपनी समस्याएं बताइये।"यह सुनते ही किसी ने अपनी परेशानी बतानी शुरू की। लेकिन वह अभी कुछ शब्द ही बोल पाया था कि बीच में किसी और ने अपनी बात कहनी शुरू कर दी! सभी जानते थे कि आज के बाद उन्हें कभी पंडित जी से बात करने का मौका नहीं मिलेगा; इसलिए वे सब जल्दी से जल्दी अपनी बात रखना चाहते थे।


 कुछ ही देर में वहां का दृश्य शोर से भरे किसी  बाज़ार जैसा हो गया और इसलिए विवश हो कर पंडित जी को गुस्से से बोलना पड़ा," आप सभी लोगो को शांत

रहना चाहिए, सभी बोलेंगे तो किसी की समस्या ना सुनी जाएगी न ही उसका समाधान हो पाएगा ! एक काम करिए अपनी-अपनी समस्या एक पर्चे पे

लिखकर मुझे दे दीजिये ."


सभी ने अपनी अपनी समस्याएं लिखकर पंडित जी को दे दी। पंडित जी ने सारे पर्चे लिए और उन्हें एक टोकरी में डाल कर मिला दिया और बोले,मैं अकेला इतनी सारी समस्याएं नहीं हल कर सकता! लेकिन मैं आपको एक तरीका बताता हु, इस

टोकरी को एक-दूसरे की तरफ बढ़ते जाइए, हर व्यक्ति एक पर्ची उठाएगा और उसे पढ़ेगा। उसके बादउसे निर्णय लेना होगा कि क्या वो अपनी समस्या को इस समस्या से बदलना चाहता है ?"


हर व्यक्ति ने एक एक पर्चा उठाया और उसे पढ़ा  उनमें से हर एक उस चिठ्ठी को पढ़कर सहम सा जाता। एक-एक कर के सभी ने पर्चियां देख ली पर कोई भी अपनी समस्या के बदले किसी और की समस्या लेने को तैयार नहीं हुआ!


सबका यही सोचना था कि उनकी अपनी समस्या चाहे कितनी ही बड़ी क्यों न हो बाकी लोगों की समस्या जितनी गंभीर नहीं है। दो घंटे बाद सभी अपनी-अपनी पर्ची हाथ में लिए लौटने लगे, वे खुश थे कि उनकी समस्या उतनी बड़ी भी नहीं है जितना कि वे सोचते थे।


दोस्तों, ऐसा कौन होगा जिसके जीवन में एक भी समस्या न हो ? हम सभी के जीवन मेंसमस्याएं हैं, कोई अपने खराब सास्थ्य से परेशान है तो कोई गरीबी से। हमें इस बातको स्वीकार करना चाहिए कि जीवन है तो छोटी-बड़ी समस्याएं आती ही रहेंगी। ऐसे में दुखी होकर उसी के बारे में सोचने से अच्छा है कि हम अपना ध्यान उसके निवारण में लगाएं... और अगर उसका कोई समाधान ही न हो तो अन्य productive चीजों पर focus करें... हमें लगता है कि सबसे बड़ी समस्या हमारी ही है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं क्योंकि दुनिया में लोगो को ऐसी ऐसी तकलीफे है,समस्याएं है जिनके सामने हमारी सभी समस्याएं ना के बराबर लगती हैं।


 दोस्तों, मेरे हिसाब से तो समस्याएं, बाधाएं जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भाग निभाती है क्योंकि जब समस्याएं आती है तब हम उनके सामने डटकर खड़े होते हैं और उनसे समाधान पाने के लिए हम वह सब चीजें सीखते हैं जो हमें नहीं पता होती आपका समस्याओं के बारे में क्या विचार है हमें जरूर बताइए।


रोजाना इसी तरह की shikshaprad, motivational और प्रेरक hindi stories सीधे आपके फोन पर पढ़ने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।

 Read next New ➡️ Hindi Story

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने