बाप बेटी की एक हृदयस्पर्शी कहानी | Baap Beti ki Kahani

 दोस्तो, आज की ये छोटी सी कहानी बाप बेटी की हृदतस्पर्षी कहानी है जो आपके दिल को छुजाएगी और उसका अंत आपको हमेशा याद रहेगा।


बाप बेटी की एक हृदयस्पर्शी कहानी | Baap Beti ki Kahani
Fathe daughter story 


बाप बेटी की एक हृदयस्पर्शी कहानी | Baap Beti ki Kahani 


ये कहांनी एक बाप और उसकी 5 साल की बेटी की है। एक बार बाप ने  अपनी इस मासूम बच्ची को सख्त पनिशमेंट दी क्योंकि उसने एक कीमती रैपिंग पेपर खराब कर दिया!


बाप अपनी बेटी से नफरत करता था ऐसा नहीं था मगर आर्थिक हालत काफी तंग थे   इसलिए बच्ची ने किए छोटे से नुकसान से बाप ज्यादा गुस्सा हो गया! बेटी ने एक बॉक्स को रैपिंग पेपर से सजाकर क्रिसमस ट्री के पास रक्खा था।


बच्ची बेचारी दुखी होकर सो गई। अगले दिन सवेरे बच्ची सब भूल गई और उठकर सबसे पहले वो बॉक्स लेकर अपने पापा के पास गई। वो बॉक्स पापा को देते हुए बोली - पापा यह गिफ्ट मैं आपके लिए लाई हू।


बेटी का अपने प्रति प्यार देखकर बाप को खुद के द्वारा की गई ज्यादती का अफसोस हुआ। लेकिन बॉक्स को खोलते ही बाप का पारा फिर से चढ़ गया क्योंकि  बॉक्स में कुछ भी नहीं था!


बाप ने बेटी की तरफ गुस्से से देखा और चिल्लाकर बोला ये कया है? तुम मेरे साथ मजाक कर रही हो? या तुम्हे पता नही है की जब किसी को गिफ्ट का बॉक्स देते है तो  उसमे कुछ रक्खा भी जाता हैं!


बच्ची की आंखे  आंसुओ से भर गई ,उसने अपने पापा की आंखो में देखा और डरते हुए बोली - पापा ये  खाली नहीं है! मैंने उसमे ढेर सारी कीसीस (पप्पिया) भरी है, सिर्फ आपके लिए!


फिर से एक बार बेटी की मासूमियत और प्यार ने बाप के गुस्से को पूरी तरह कुचल दिया। बाप ने अपनी बेटी को गले से लगा लिया और फूट फुटकर रो पड़ा और बेटी से माफी मांगने लगा। बेटी ने बाप के आंसू पोछे और बोली पापा मैं जानती हु की आप परेशान है इसलिए मैंने आपको इस बॉक्स में खूब सारी पप्पीया दी है जो आपको  हिम्मत देगी।


कहते है की इस बाप ने अपनी पूरी जिंदगी उस  गिफ्ट बॉक्स को अपने सिरहाने रखा ! जब जब वो जीवन में निराशा होता या हिम्मत हार जाता तब उस बॉक्स को खोलकर एक काल्पनिक किस (जो उसकी छोटी मासूम बेटी के द्वारा दी गई थी) को लेता और उसे नई हिम्मत,नई आशा मिलती।



हा ये सच है की जिंदगी सब के लिए इतनी आसन नहीं होती। जीवन में परेशानियां, निराशाएं,असफलताएं, नकारात्मकताए आती जाती रहती है लेकिन भगवान ने  हमें एक अनकंडीशनल गिफ्ट बॉक्स दोस्तो,भाई बहन,माता पिता या साथी के रूप में दिया है जो हमे समय समय पर हिम्मत और आक्रामकता भरे विचार देते है और ये एहसास भी कराते है की जीवन में उनसे ज्यादा कीमती और जरूरी और कुछ भी नहीं है। 


दोस्तों, बेटी का अपने पापा के प्रति प्यार देखकर आपका भी दिल भर आया ना! हम इस वेबसाइट पर हर दिन ऐसी दिल को छुजानेवाली कहानियां पोस्ट करते रहते है और साथ ही ये कहानियां हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर करते है आप चाहो तो इस ग्रुप से जुड़ सकते है ताकि हर कहानी आपतक पहोच सके।


पढ़े अगली इमोशनल कहानी 


2 टिप्पणियाँ

  1. कहानिया तो बहोत अच्छी है पर थोडी लोंग स्टोरी बनाया करे जिससे कहानी सुनने को ओर भी अच्छी लगेंगी 🙏🙂

    जवाब देंहटाएं
  2. https://youtu.be/YLP229llFek?si=gCf-QIu2vpgdtrQ7

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने