इंसान की कीमत : प्रेरक कहानी | Motivational Hindi Story

            इंसान की कीमत : प्रेरक कहानी | Motivational Hindi Story 


 एक बार एक व्यक्ति अकेला उदास बैठा था और सोच रहा था कि भगवान उसके पास आने चाहिए। उस दिन उसकी किस्मत उसके साथ थी क्योंकि उसने जो इच्छा की वो पूरी होगई। भगवान इसके समक्ष प्रकट हो गए। भगवान को सामने देख कर उस व्यक्ति ने भगवान से पूछा? मुझे जिंदगी में बहुत असफलता आई, अब मैं निराश हूं, ए मेरे प्रभु मुझे बताओ मेरे जीवन का मूल्य क्या है?


इंसान की कीमत : प्रेरक कहानी | Motivational Hindi Story


   भगवान ने उस आदमी को एक चमकदार लाल पत्थर दिया और कहा इस पत्थर की कीमत पता कर फिर तुझे तेरे जीवन का मूल्य पता चल जाएगा लेकिन ध्यान रहे कि यह पत्थर बिक्री के लिए नहीं है।


           वो लाल चमकदार पत्थर लेकर वह व्यक्ति पहले एक फल विक्रेता के पास गया और कहा, भाई इस पत्थर को आप कितने में खरीदोगे? फल वाले ने उस पत्थर को ध्यान से देखा और कहने लगा, मुझसे 10संतरे ले लो और यह पत्थर मुझे दे दो। 


आदमी ने कहा नही, में इस पत्थर को नहीं बेच सकता। फिर वह आदमी एक सब्जी वाले के पास गया और उससे कहने लगा भाई यह लाल पत्थर आप कितने में खरीदोगे? सब्जी वाले ने कहा की मेरे से आप आलू की एक थैली ले लो और यह पत्थर मुझे दे दो। लेकिन भगवान के आदेश अनुसार उस व्यक्ति ने कहा नहीं मैं इसे नहीं बेच सकता।


    फिर उस व्यक्ति को एक सुनार की दुकान दिखाई दी।  वह व्यक्ति सुनार के पास गया। सुनार की दुकान में अनेक प्रकार के आभूषण थे। उस व्यक्ति ने सुनार को वह पत्थर दिखाया और उस सोनार ने ध्यान से उस पत्थर को देखा और फिर बोला मैं तुम्हें एक करोड रुपए दूंगा इस पत्थर को मुझे बेच दो। फिर उस व्यक्ति ने सुनार  से माफी मांगी और कहा कि मैं इस पत्थर को नहीं बेच  सकता। सोनार ने फिर से कहा ठीक है ठीक है तुम दो करोड़ ले लो पर यह पत्थर मझे बेच दो।


    सुनार की बात सुनकर वह व्यक्ति चौक गया लेकिन उसने सुनार को भी मना कर दिया और आगे वह एक हीरा व्यापारी के दुकान में गया। हीरे के व्यापारी ने 10 मिनट तक उस लाल चमकदार पत्थर को देखा। और फिर एक मलमल का कपड़ा लिया और उस पर पत्थर रख दिया। हीरे के व्यापारी ने उस पत्थर पर सिर झुकाया और आदमी से  पूछा कि यह पत्थर तुझे कहां से मिला? यह दुनिया का सबसे कीमती रत्नों और दुनिया की सारी दौलत निवेश करने पर भी यह रत्न खरीदा नहीं जा सकता!


     यह सुनकर वह व्यक्ति बहुत हैरान हुआ और सीधा भगवान के पास गया और जो कुछ हुआ उसे बता कर उसने भगवान से कहा, ए भगवान मेरे जीवन का मूल्य क्या है? भगवान ने कहा फूल वाले, ने सब्जी वाले, ने सुनार ने हीरे के सौदागर ने तुम्हें जीवन का मूल्य बताया था अरे  यार किसी के लिए तुम पत्थर के टुकड़ों की तरह हो और दूसरे के लिए तुम एक अनमोल रत्न की तरह हो


        सभी ने उस पत्थर की कीमत अपने अपने ज्ञान के अनुसार बताई ,लेकिन उस हीरे के व्यापारी ने इस पत्थर को पहचान लिया क्योंकि कुछ लोग आपकी कीमत नहीं जानते इसलिए जीवन में कभी निराश मत हो।


   इस दुनिया में हर इंसान के पास कोई ना कोई हुनर होता है जो सही समय पर विकसित होता है लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है।



पढ़े अगली Motivational Story 

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने