भगवान कहां है : मजेदार कहानी | Majedaar Kahaniya

 भगवान कहां है? : मजेदार कहानी | Majedaar Kahaniya 


दो बच्चों की ये मजेदार कहानी हैं। एक का नाम सोनू दूसरे का मोनू। दोनो सगे भाई। एक 8 साल का और दूसरा 6 साल का। वैसे तो बचपन में हर कोई शरारती होता है लेकिन इन दोनो ने तो इस काम में पीएचडी हासिल कर रख्खि थी! हर दिन कुछ न कुछ नई शरारत, नए हंगामे करते रहते।


मजेदार कहानी | funny hindi story



उनकी इन शरारतों से उनके मां बाप तो परेशान थे ही अड़ोस पड़ोस के सभी लोगों के नाक में भी उन्होंने दम कर रखा था। उनकी शरारते दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी। हर कोई चाहता था कि उनकी यह शैतानियां किसी तरह कम हो जाए।


1 दिन पड़ोसी ने आकर सोनू मोनू की मां को बताया कि उनके एरिया में एक बहुत ही प्रचलित बाबा आए हैं। उनके पास हर समस्या का समाधान है, उन्हें अपने दोनों बच्चों को उनके पास ले जाना चाहिए। हो सकता है इससे दोनों की शरारते कम हो जाए।


सोनू मोनू की मां को यह सुझाव बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने अगले दिन उस बाबा के पास अपने बच्चों को ले जाने का सोचा। लेकिन उनके मन में यह विचार भी आया कि अगर दोनों को साथ में ले गई तो दोनों वहां भी कुछ शरारत कर देंगे और हो सकता है बाबा को गुस्सा आ जाए इसलिए वह एक-एक करके दोनों को बाबा के पास लेकर जायेगी।


अगले दिन अपने छोटे बच्चे को बाबा के पास लेकर गई। बाबा ने बच्चे को अपने पास बिठाया और उसकी मां को बाहर जाकर इंतजार करने के लिए कहा। बाबा बड़े प्यार से बच्चे के साथ बात करने लगे। बाबा ने बच्चे से सवाल किया की क्या तुम जानते हो भगवान कहां है? अगर जानते हो तो मुझे बताओ।


बच्चा कुछ भी नहीं बोला और बाबा को बस देखता रहा। बाबा ने कई बार यह सवाल दोहराया लेकिन बच्चा मुंह ही नहीं खोल रहा था। बच्चा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था इसलिए बाबा को भी थोड़ा गुस्सा आ गया और अब उन्होंने थोड़ी तेज आवाज में बच्चे से पूछा.. क्या तुम्हें सुनाई नहीं देता मैं क्या पूछ रहा हूं बोलो भगवान कहां है?


बाबा को गुस्सा करता देख बच्चा वहा से उठ खड़ा हुआ और सीधा भागते हुए अपने घर जा पहुंचा, घर पहुंचते ही वह अपने बेड के नीचे छिप गया! छोटे भाई को इस तरह छुपता देख बड़े ने उससे पूछा.. अरे क्या हुआ तुम छुप क्यों रहे हो?


छोटे भाई ने बड़े भाई से कहा कि तुम भी छुप जाओ इस बार बहुत बड़ी मुसीबत हो गई है? क्या हुआ यह तो बताओ पहले? बड़े भाई ने भी बेड के नीचे छुपते हुए पूछा।


अरे भाई इस बार कोई भगवान गुम हो गया है और सबको लगता है कि इसके पीछे भी हमारा हाथ है!!     😂😁😄😄😄😁😂


दोस्तों आपको यह छोटी सी मजेदार कहानी कैसी लगी जरूर बताइएगा और ऐसे ही नई नई कहानियां रोजाना पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहिए।


पढ़िए और funny कहानियां 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने