विश्वास : एक रोचक कहानी | Interesting Hindi Story

विश्वास : एक रोचक कहानी | Interesting Hindi Story 


रस्सी पर चलकर बैलेंस बनाने वाले 1 आदमी की ये कहानी है। एक बार ये आदमी 2 ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स के बीच रस्सी बांधकर उस पर चलने वाला था। उसने जैसे ही दो बिल्डिंगों के बीच बंधी रस्सी पर पहला कदम रखा तो नीचे से उसे देख रहे कुछ लोग वहां रुक गए। उन्हें ऊपर देखता देख आने जाने वाले लोग भी ऊपर देखने लगे और वहां देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।


विश्वास : एक रोचक कहानी


वो आदमी उस रस्सी पर बैलेंस बनाकर चलने लगा। नीचे खड़े लोग उसे बड़े ध्यान से दिल थाम कर देख रहे थे। आदमी रस्सी पर आधा रास्ता तय कर चुका था तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह लड़खड़ाने लगा। लोगों की धड़कने तेज हो गई लेकिन उस आदमी ने जल्द ही फिर से संतुलन पा लिया। आदमी पूरी रस्सी को अच्छे से पार करके दूसरी तरफ पहुंच गया।



सबको लगा उस आदमी का खेल खत्म हो गया लेकिन वह आदमी अपने बच्चे को कंधे पर बिठा कर फिर से उस रस्सी पर चलने लगा! सभी अब और भी ज्यादा ध्यान से उसे देखने लगे। देखते ही देखते उसने सफलतापूर्वक इस बार भी रस्सी को पार कर लिया।


अब वह आदमी बिल्डिंग से नीचे उतरा और भीड़ के पास आया। उसने सबको ऊंची आवाज में कहा क्या आपको लगता है कि मैं यह काम फिर से कर सकता हूं? सभी ने तालियां बजाई,सिंटिया मारी और चिल्ला चिल्ला कर कहा कि हां तुम यह काम बिल्कुल कर सकते हो।


आदमी ने फिर से उनसे पूछा कि आपको विश्वास है कि मैं ये काम दोबारा सफलतापूर्वक कर सकता हूं? लोगों ने और भी ज्यादा उत्साह से हामी भरी।


 अब आदमी ने जो कहा उसे सुन के सब शांत हो गए! आदमी ने कहा अगर आपको मुझ पर इतना भरोसा है तो लाइए इस बार में आपके बच्चे को कंधे पर बिठाकर यह काम करता हूं!


वहां जितने लोग थे उनमें से किसी के मुंह से एक आवाज भी नहीं निकली। कोई भी अपने बच्चे को उस आदमी को सौंपने के लिए तैयार नहीं था।


 दोस्तों ऐसा ही होता है, हमें दूसरों पर भरोसा होता है लेकिन जितना भरोसा हम अपने आप पर कर सकते हैं उतना कभी दूसरों पर नहीं कर सकते। जब जीने मरने का सवाल आता है तब हम सामने वाला आदमी कितना ही काबिल क्यों ना हो उस पर भरोसा नहीं कर सकते। इस रस्सी पर चलने वाले आदमी का ही उदाहरण ले लीजिए इसने अपने बच्चे के लिए जितनी सावधानी बरती होगी वह शायद दूसरे के बच्चे को लेकर इतनी ज्यादा सावधानी ना बरतें। इसलिए दूसरों पर एक हद तक ही विश्वास करे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने