टकला : हृदय स्पर्शी कहानी | Heart Touching story

टकला : हृदय स्पर्शी कहानी | Heart Touching story 


 पिता पेपर पढ़ रहे थे। मां ने अपने बेटे की शिकायत करते हुए कहा अब आप ही समझाइए अपने बेटे को। देखो कब से मना रही हु लेकिन खाना खा ही नहीं रहा।


टकला : हृदय स्पर्शी कहानी | Heart Touching story


बाप ने पेपर साइड पर रखा और अपने बेटे को पास बुलाया। अपने बेटे से पूछा बेटा क्या हो गया? क्यों खाना नहीं खा रहे हो तुम? मेरे अच्छे बेटे हो ना, मेरी हर बात मानते हो ना? चलो जल्दी से खाना खा लो।


बेटे ने आंखों में आंसुओं के साथ बाप से कहा पिताजी मैं आपका कहा मान कर यह बेस्वाद खाना खा लूंगा लेकिन उसके लिए मेरी एक शर्त है!


बाप ने कहा.. नहीं बच्चे तुम्हें कोई महंगी चीज खरीद कर नहीं दूंगा, चुपचाप अपना खाना खाओ जिद मत करो। बेटे ने कहा... पापा मैं कोई महंगी चीज आपसे नहीं मांगने वाला। बच्चे ने खाना खाते खाते कहा मुझे अपने सारे बाल कटवाने है बस इससे ज्यादा मैं आपसे कुछ नहीं मांगता!


बच्चे की बात सुनकर मां और बाप दोनों ही अचंभित थे। वह बच्चे को समझाने लगे कि ऐसे कभी भी पूरे बाल नहीं कटवाते। लेकिन बच्चा जिद पकड़ कर बैठा था आखिरकार उन्होंने अपने बच्चे की बात मान ली।


अगले दिन बाप अपने बच्चे को जब स्कूल में छोड़ने गया तो बिना बालों के उसके बच्चे को स्कूल के सभी बच्चे देख रहे थे और कुछ चिड़ा भी रहे थे। तभी एक महिला उनके सामने आई और बच्चे के पिता को धन्यवाद कहने लगी।


पिता को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था! महिला ने उन्हें समझाते हुए कहा कि आपने अपने बच्चे को बहुत अच्छे संस्कार दिए है। इसकी वजह से आज मेरा बेटा स्कूल आने को तैयार हो गया है!


अभी भी बाप की कुछ समझ में नहीं आया लेकिन अपने बच्चे की तारीफ सुनकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।


महिला ने पूरी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि मेरे बच्चे को कैंसर की वजह से सर के सारे बाल निकल गए हैं और इसलिए उसे स्कूल आने में हिचकिचाहट हो रही थी तब आपके बच्चे ने उसे स्कूल आने के लिए मनाया और उसे बुरा ना लगे इसलिए वह भी अपने बाल कटवाने के लिए तैयार हो गया। जैसा उसने कल बोला था आज वो अपने बाल कटवा कर आया!


दोस्तों यह कहानी हमें बताती है अगर हम किसी को अच्छा महसूस कराना चाहे, अगर हम किसी की परवाह करते हो तो हम उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते हैं। अगर हम अच्छे भाव से किसी की मदद करना चाहे तो हम कर सकते हैं।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने